( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड STF ने 6 लाख की हेरोईन के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। एसएसपी STF अजय कुमार सिंह ने बताया कि बरेली से लाई गयी *एक सौ पांच ग्राम हेरोइन/स्मैक(कीमत करीब 6 लाख)* के साथ उधमसिंहनगर के खटीमा में दो तस्कर एसटीएफ कुमाऊँ यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।