Dehradun Politics Slider Uttarakhand

ई ई, लोनिवि को आयोग ने लगाई फटकार लगाकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने को चेताया। आखिर क्या है मामला ? जाने    

Spread the love

       ◇लोनिवि, अस्थाई खंड, सहिया का है मामला |              

◇सूचना अधि.अधि. की साजिशन की गई थी अवहेलना |          

◇सूचना देने व अपील के मामले में बरती गई थी घोर लापरवाही |   

◇टेंडर के घालमेल में है पूरी महारत हासिल, लेकिन अधिनियम में नहीं |

◇पूर्व में भी 5-6 बार आयोग लगा चुका कड़ी फटकार |       

(विज्ञापन)

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

विकासनगर |   जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी, प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि मोर्चा द्वारा झजरेड, सहिया की सुरक्षा दीवार व अन्य घोटालों को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय, अस्थाई खंड, लोनिवि, सहिया से सूचना मांगी थी, जिसमें लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी, अधिशासी अभियंता ने अपने काले कारनामे छिपाने के लिए सूचना प्रदान करने में आनाकानी की तथा अपील निस्तारण के मामले में अधि. की घोर अवहेलना की | मोर्चा द्वारा अधिशासी अभियंता की  इस गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली को लेकर मा. सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया गया, जिस पर गंभीरता दिखाते हुए सूचना आयुक्त जे.पी. ममगई ने दिनांक 28/02/20 को अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने को चेताया तथा सूचना अधिकार अधिनियम का आवश्यकतानुसार अध्ययन कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए | पिन्नी ने कहा कि पूर्व में भी मा. आयोग द्वारा 5-6 बार अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई जा चुकी है |मोर्चा भ्रष्ट अधिकारियों को बिल्कुल नहीं बख्शेगा |   

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *