BHEL Haridwar Election heat intensifies Haridwar Slider States Uttarakhand

कोरोना महामारी के कारण चुनाव साढ़े छह वर्ष बाद बीएचईएल हरिद्वार मे श्रमिक संगठनों के चुनाव की सर्गर्मिया हुई तेज। आखिर कैसे और क्या ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।
भेल कारखाने की लेबर यूनियनो के चुनाव की तारीख 23 जून तय होने साथ ही चुनावी सर्गर्मिया तेज हो गई है। वैसे तो इन संगठनों के चुनाव 2020 मे होने थे पर कोरोना महामारी के चलते प्रबंधिका ने चुनाव टाल दिये थे। पूर्व मे चुनाव वर्ष 2016 मे हुए थे इस बार चुनाव साढ़े छह वर्ष बाद किये जा रहे है । हर तीन या चार वर्ष के अंतराल पर चुनाव हो जाते थे। बाकी प्रबंधिका चाहे तो चुनाव टाल भी सकती है।यूँ तो  भेल मे 16 के करीब लेबर यूनियन है और लगभग 2108 कर्मचारी ही अपने मत का उपयोग कर सकेंगे।

जिस भी यूनियन को 200 वोट मिलेंगे वही मान्यता प्राप्त यूनियन की श्रेणी मे होगी। गत चुनावों मे 6 यूनियन ने 10 प्रतिशत मत हासिल कर भेल मे मान्यता प्राप्त की थी। भेल के नियमो के मुताबिक जिस भी यूनियन को चुनाव मे 10 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होंगे उन्ही यूनियन के प्रतिनिधि ही प्रबंधिका द्वारा बनाई गई कमेटिओं मे शामिल किये जाते है।

सभी यूनियन मान्यता के लिए अपना दम खम दिखाते हुए चुनावी मैदान मे है। भेल के सभी गेट के सामने और चौराहे बैनर और होर्डिंग से से पटे पड़े है।गत चुनाव मे नंबर दो पर रही यूनियन भारतीय मजदूर संघ भेल की मान्यता प्राप्त यूनियन कर्मचारी परिषद के साथ गठबंधन कर चुनाव मे उतरी है।शेष सभी अपने बलबूते पर ही चुनाव मे उतरी है  वहीं बी एम के पी जो कि नंबर एक पर रही यूनियन मे थी। आज अपने अस्तितव् के लिए संघर्ष कर रही है। इंटक और एटक् भी मान्यता प्राप्त यूनियन है। सभी अपने स्तर से कोशिश मे  जुटि हुई है। पर इन सबका भविष्य तो आने वाली 23जून को ही तय होगा। 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *