* 04 का किया चालान नगद ₹2500/-वसूला जुर्माना।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कावंड यात्रा अपने पुरे सबाब पर है,प्रतिदिन के आंकड़ों पर नज़र डाली जय तो इस पांच दिन की कावंड यात्रा में लगभग 30 लाख से ज्यादा कावंड़िये गंगा जल भर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। इस बीच हरिद्वार पुलिस प्रचलित कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा बिना सायलेंसर की मोटर साईकिलों की चैकिंग हेतु निर्देशित क्रम में शुक्रवार ( 07 जुलाई ) को चौकी काली नदी बॉर्डर पर भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा बिना साइलेंसर वाली 10 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया व 04 मोटरसाइकिल के चालान कर नगद ₹2500/- संयोजन शुल्क वसूला गया । कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी ।
*पुलिस टीम1-उ0नि0 संजय पुनिया2-उ0नि0 नरेन्द्र सिंह 3-है0कानि0 देवेन्द्र सिंह4-है0कानि0 सुन्दर सिंह5-कानि0 राजेन्द्र सिंह6-कानि0 संजीव यादव ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।