( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। शहर के जानेमाने समाजसेवी लेखक पत्रकार राजेश शिवपुरी का बीते दिन शाम अक्समात् हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी।उनकी मृत्यु के समाचार से शहर मे शोक की लहर दोड गई उनके कनखल स्थित निवास पर तभी से लोगो का तांता लगा रहा। उनके पार्थिव शरीर को कनखल स्थित शमशान घाट पर उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य अवधेश शिवपुरी के बड़े भाई थे राजेश शिवपुरी। राजेश शिवपुरी के लेख अखबारो मे भी छपते रहे। वे लम्बे समय तक पंजाब केसरी मे लेखन का कार्य करते रहे। राजेश शिवपुरी गांधी वादी सोच के व्यक्ति थे और समाजसेवा के साथ साथ वे कांग्रेस के कई बड़े पदो पर रहे। वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए है। उनकी अंतेश्टि मे जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष बृह्मस्वरूप बृह्मचारी,सतपाल बृह्मचारी , बाबू नईम कुरेशी, धर्मपाल ठेकेदार मुरली मनोहर, संजय अग्रवाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्वनी अरोड़ा,, मिंटू पंजवानी,गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महा मंत्री तंमय वशिष्ठ, राम कुमार मिश्र , मकबूल कुरेशी, सुनित मिश्रा, पुरषोत्तम शर्मा, श्रीमती अंजू द्विवेदी,डा हिमांशु द्विवेदी,कैलाश प्रधान, ओ पी चौहान,भा जा पा नेता कँहिया खेवड़िया,आदि मौजूद थे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।