( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। गंगा दशहरा के पवन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार के गंगा घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओ की भींड उमड़ी पड़ी थी। हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओ ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। हरिद्वार पुलिस की माने तो दोपहर 3 बजे तक लगभग 20 लाख से ज्यादा लोगो ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।
वही गंगा दशहरा के अवसर पर मुख्यमंत्री ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पंचस्नान किया तथा मां गंगा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व स्नान पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावनाएं को देखेते हुए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां चाक चौबंद की। हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए बुधवार शाम से बैरिकेडिंग कर दी गई। थी। घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बुधवार को डीएम और एसएसपी ने स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी दी।
आपको बता दे कि कोरोना काल के दो साल बाद पर्व स्नानों पर भीड़ उमड़ रही है। चारधाम यात्रा होने से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी / डीआईजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में दो दिनों के स्नान पर्व ड्यूटी के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर उनकी ड्यूटी समझाई।
डीएम ने कहा कि नौ जून को गंगा दशहरा और 10 जून को निर्जला एकादशी है। दोनों हिंदू आस्था के बड़े पर्व हैं। कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर समस्त व्यवस्थाओं को चुनौती के रूप पूर्ण करना होगा। आईजी डॉ. योगेंद्र रावत ने अधीक्षक नगर को मेले का प्रभारी अधिकारी नामित किया।
श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर ही खड़ा करवाया गया। किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गों के किनारे खड़े नहीं होने दिया गया।
अपर रोड से लेकर भीमगोड़ा जीरो जोन किया गया है। हरकी पैड़ी समेत अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है। गंगा दशहरा स्नान और निर्जला एकादशी पर्व स्नान के लिए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है।
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।