* एक करोड़ पच्चीस लाख 20 हज़ार कावंड़ियों द्वारा जल भरकर अपने गंतव्य को किये प्रस्थान
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। धर्मनगरी में भोले के भक्तों का उत्साह देखने लायक है। पंचक और बारिश भी उनके कदम रो पाने में विफल हो रहे है। कावंड मेले के छठे दिन कावंड़ियों की संख्या एक करोड़ पच्चीस लाख 20 हज़ार ( 1,25 ,20,000) की संख्या पार कर गई। हालत यह है कि कावंड यात्रा अपने चरम पर चल रही है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी उन्हें कई जगह रोक पाने असफल हो रहे है। भारी बारिश के बीच भी हर-हर महादेव, बोल बम, के उद्घोष के साथ लगातार कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।

पंचक के बीच लाखों कांवड़िये रोजाना गंगाजल भरकर ले जा रहे हैं। आइये डालते है एक नज़र किस दिन कितने कावंड़ियों ने गंगा जल उठा अपने गंतव्य को रवाना हुए।
एक नज़र प्रतिदिन की संख्या पर
दिनांक संख्या ( लाखो में ) डूबने से बचाये गए
04 जुलाई 1,10,000 – 04
05 जुलाई 8 ,50,000 – 06
06 जुलाई 10,50,000 – 03
07 जुलाई 15,20,000 – 07
08 जुलाई 57,50,000 – 01
09 जुलाई 32,40,000 – 03
( पुलिस विभाग द्वारा दिए गए आकड़ों के आधार पर टोटल संख्या )
———————————————————
इस प्रकार अबतक एक करोड़ पच्चीस लाख 20 हज़ार कावंड़ियों द्वारा जल भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके है।

चरम पर कावंड यात्रा
कांवड़ मेला चरम पर पहुंचने के साथ ही कांवड़ियों की भीड़ तेजी से बढ़ते ही नहर पटरी पर शिवभक्तों की संख्या घट गई है। हाईवे पर कांवड़ियों का रेला पहुंचने लगा है। डाक कांवड़ियों के वाहनों के साथ ही भारी संख्या में पैदल भी शिवभक्त गंगाजल लेकर हाईवे से होकर गुजर रहे हैं।
रविवार को पुलिस कप्तान खुद दलबल के साथ हाइवे पहुंचे और समझाने की कोशिश की ,पर सब बेकार रहा। हार मानकर पुलिस ने हाईवे पर वनवे व्यवस्था कर कांवड़ियों के लिए एक साइड आरक्षित कर दी। लेकिन भीड़ को देखते हुए बीच-बीच में इस व्यवस्था में बदलाव भी किया जा रहा है। कांवड़ मेले में रोजाना लाखों कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। शनिवार की देर रात पुलिस ने हाईवे पर वनवे व्यवस्था करते हुए दिल्ली जाने वाले मार्ग पर एक साइड कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी।

फिर रविवार सुबह भीड़ बढ़ने के कारण जाम लगा तो फिर व्यवस्था बदल दी गई। शनिवार को दिन में भी इसी तरह वनवे हुआ और फिर बदलाव कर दिया गया। संभवत: अब सोमवार से लगातार एक साइड कांवड़ियों के लिए आरक्षित की जा सकती है।इस संबंध में जब पुलिस कप्तान से बात करने की कोशिश की गई तो उनके मीटिंग में व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो सकी ,जैसे कुछ अपडेट मिलेगा आपको अपडेट कि या जायेगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।