40th Vahini PAC Haridwar Haridwar nter-Divisional/Vahini Police Athletics/Kho-Kho/Cycling Competition and First Master Athletic Event 2023 concluded Slider States Uttarakhand

PAC 40 वी वाहिनी न्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता एवं प्रथम मास्टर एथलेटिक इवेंट 2023 का समापन ,मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कार वितरण। आखिर कौन रहा प्रथम और क्या ? Tap कर जाने 

Spread the love


( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। 19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता एवं प्रथम मास्टर एथलेटिक इवेंट 2023 का 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार में पारम्परिक तरीके से पुलिस बैंड की धुन पर मार्च पास्ट के साथ विधिवत समापन हुआ। पुरुष वर्ग में 40 वीं वाहिनी पीएसी एवं महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी ओवरऑल चैंपियन रही। *पुरूष वर्ग में जनपद चमोली के अपर उप निरीक्षक शिव कुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट तथा महिला वर्ग में जनपद अल्मोडा की आरक्षी ममता खाती को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया।* समापन समारोह के मुख्य अतिथि *श्री अमित कुमार सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव खेल उत्तराखण्ड शासन एवं अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन उत्तराखण्ड पुलिस,* द्वारा परेड का मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पदक एवं चल वैजयंती प्रदान की गई। प्रतियोगिता का उदघाटन दिनांकः 14.12.2023 को जन्मेजय खण्डूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक पी0ए0सी0 के द्वारा किया गया था। विशिष्ट अतिथि परमेद्र डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान मिथिलेश सिंह, अजय गणपति कुंभार; पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरिद्वार, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद शर्मा, महंत रघुबीर दास, कैलाश चंद पांडे ज्योतिषाचार्य, कमलेश तिवारी; चेयरमैन दीनानाथ परमार्थ सेवा ट्रस्ट, समाजसेवी प्रमोद कुमार शर्मा, राज्य आंदोलनकारी सुंदर सिंह मनवाल, उद्योगपति मनोज गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  

इस वर्ष प्रथम बार इस प्रतियोगिता मे खो-खो स्पर्धा को प्रदर्शनी खेलों के तौर पर सम्मिलित किया गया।राष्ट्रीय पुलिस खेलों में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखंड पुलिस की एथलेटिक्स टीम का भी चयन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेनानायक चालीसवीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार; प्रदीप कुमार राय द्वारा खेलों की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।चार दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पुरूषों की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ मे प्रथम एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून की टीम के खिलाडियों द्वारा, द्वितीय 46वीं वाहिनी पी0ए0सी रुद्रपुर की टीम के खिलाड़ियों द्वारा एवं 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम के खिलाडियों द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रातः काल में ही हुई दूसरी स्पर्धा में डिकेथलान पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मोहित आर्या एसडीआरएफ, द्वितीय स्थान रवि कुमार 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तथा तृतीय स्थान अनूप नेगी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया। 

उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग का 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार में प्रतियोगिता में प्रथम बार *मास्टर्स पुलिस इवेंट* को शामिल किया गया जिसमें 50 से 60 आयु वर्ग के अधिकारी/कर्मचारियों (महिला एवं पुरूषों) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुरूषों की प्रथम मास्टर्स पुलिस इवेंट 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान एएसआई प्रेम प्रकाश पुरोहित जनपद चमोली, द्वितीय स्थान आरक्षी चालक दिनेश चन्द्र भट्ट जनपद हरिद्वार  एवं तृतीय स्थान शिविरपाल श्री राजपाल सिंह रावत 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया।

महिलाओं की प्रथम मास्टर्स पुलिस इवेंट 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान आनन्दी सती सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, द्वितीय स्थान पर सुशीला  राणासशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के ही शकुन्तला तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।महिलाओं की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ मे 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर की टीम की खिलाड़ियों के द्वारा प्रथम स्थान, 40वीं वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की टीम के खिलाड़ियों के द्वारा द्वितीय स्थान तथा जनपद हरिद्वार की टीम के कीखिलाड़ियों के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। 

सम्पूर्ण प्रतियोगिता मे 17 टीमों के 290* खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। एथलेटिक मीट में पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में  विजेता *40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की टीम ने इस वर्ष की चल वैजयंती ट्राफी को अपने नाम किया। तथा  46वीं वाहिनी पीएसी रूद्पुर की टीम द्वितीय स्थान रही। वहीं महिला वर्ग में सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी की ने इस वर्ष की चल वैजयंती ट्राफी को अपने नाम किया। तथा  40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सिन्हा द्वारा अपने सम्बोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया गया तथा सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं बाहर से आये तकनीकी स्टाफ, सभी टीम प्रबन्धकों व खिलाडियों की सराहना की गयी। साथ ही इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन व ग्राउण्ड सौन्दर्यीकरण के लिए अधिकारी/कर्मचारियों/रिक्रूट आरक्षियो की भी सराहना एवं प्रशंसा की गयी। 19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा की गयी। संपूर्ण प्रतियोगिता वाहिनी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार के पर्यवेक्षण में निर्विवाद एवं निष्पक्ष रूप से सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एंकरिंग का कार्य दलनायक कमल सिंह, कंचन सकलानी एवं आरती कोहली द्वारा किया गया। अच्छा खेल दिखा रहे खिलाड़ियों का दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ लगातार उत्साहवर्धन किया। 

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की प्रतिभा को बारीकी से परख रहे ओलंपियन  निरीक्षक मनीष रावत, अंतर्राष्ट्रीय धावक  उप निरीक्षक रविन्द्र रौतेला, पंकज डिमरी एवं नीरज कुमार शर्मा एथलेटिक्स कोच उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने का उद्देश्य बेहद सफल रहा तथा प्रतियोगिता के दौरान कई प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान हुई। प्रतियोगिता के दौरान अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चुने गये खिलाड़ियों को भविष्य मे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी परफार्मेंस देने के लिये कोचिंग एवं अन्य सुविधायें दिलाई जायेगी।  

सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान हुई स्पर्धाओं में तकनीकी सहायता जैसे महत्वपूर्ण कार्य की कमान ओलंपियन निरीक्षक मनीष रावत, रामप्रकाश भट्ट, गुरुफूल सिंह एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक उप निरीक्षक रविन्द्र रौतेला के नेतृत्व मे मुख्य एथलेटिक्स कोच नीरज कुमार, हेमराज, निरीक्षक ललित देवडी, निरीक्षक योगेन्द्र देव, निरीक्षक दयाचन्द रजवार, अपर उप निरीक्षक मुकेश रावत, आदित्य कुमार, अपर उप निरीक्षक पंकज डिमरी, अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर, अपर उप निरीक्षक मो0 आरिफ, अपर उप निरीक्षक सुनील तोमर, समीर, नीशू, प्रीतम, बिन्दु, देवेन्द्र शर्मा, प्रेम सिंह, पीटीआई हे0का0 चन्द्रशेखर, पीटीआई हे0का0 अर्जुन सिंह, हे0का0 पीटीआई विकास राय पीटीआई , सतेन्द्र गिरी, पीटीआई खुशपाल सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई।

समापन समारोह के अवसर पर सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, सुश्री अरूणा भारती उपसेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, स्वतंत्र कुमार सिंह; एसपी सिटी हरिद्वार, वाहिनी उपवा उपाध्यक्षा श्रीमती पूजा पँवार, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री जूही मनराल, स्वप्निल मुयाल, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक जे पी जुयाल, मोहनलाल पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम लाल शाह, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक रेलवेज विपेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी ओम प्रकाश, दलनायक विरेन्द्र सिंह कठैत, कैलाश शर्मा, महिपाल सिंह बिष्ट, श्रीमती अनुपमा राणा, संदीप नेगी; एचडीआई सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, श्रीमती अनुपमा राणा, भाग सिंह रमोला; मुख्य फार्मेसिस्ट, चंदन तनेजा वाहिनी अस्पताल फार्मेसिस्ट, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, वाहिनी मीडिया प्रभारी पीसी सोहन जोशी, पीसी राजपाल सिंह बिष्ट, पीसी जगदीश सिंह, धर्मवीर सिंह सूवे0 आरटीसी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

==================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे  व्हाट्सअप  चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838   

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *