* नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करंेगे रोहन
( ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। तीर्थनगरी के उदीयमान शूटर रोहन सूद ने आसनसोल पश्चिम बंगाल में आयोजित ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर जहां तीर्थनगरी का नाम रोशन किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने इस जीत से नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने की आर्हता भी प्राप्त की।

आसनसोल राइफल क्लब में 18 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक सम्पन्न हुई इण्टर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में रोहन सूद ने 10 मीटर राइफल वर्ग में 400 में से 380 प्वांइट अर्जित कर कांस्य पदक अपने नाम करते हुए ऑल इण्डिया में दसवीं रैकिंग हासिल की। आसनसोल पश्चिम बंगाल से हरिद्वार लौटने पर रोहन सूद का भव्य स्वागत किया गया।

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक मदन कौशिक, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़, पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, श्रीरामलीला कमेटी हरिद्वार के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा, आकाश भाटी, दीपांशु विद्यार्थी ने रोहन सूद का स्वागत करते हुए उन्हंे बधाई दी। रोहन सूद के पिता पार्षद विनित जोली ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत मई माह में देहरादून में आयोजित स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में रोहन सूद ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। अब नेशनल इण्टर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य प्राप्त कर उत्तराखण्ड का सम्मान बढ़ाया है।

साथ ही उत्तराखंड देवभूमि शूटिंग एकेडमी हरिद्वार की प्रेरणा उपाध्याय ने वीमेंस जूनियर में रजत पदक हासिल किया है। और इसी क्रम में राइफल शूटिंग में अपना शानदार खेल दिखाते हुए आकर्षित वत्स, तनिष्क राठी तथा वैभव ने राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में अपना स्थान बनाया है।
रोहन सूद व उनके परिजनों ने अपनी सफलता का श्रेय देवभूमि शूटिंग अकादमी के कोच योगेंद्र यादव को देते हुए कहा कि योगेन्द्र यादव की प्रेरणा व मार्गदर्शन में ही शूटिंग के क्षेत्र में हरिद्वार के बच्चे उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। कोच योगेन्द्र यादव ने कहा कि हरिद्वार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें तराशने व संसाधन उपलब्ध कराने की। सूर्यकान्त शर्मा, रूपेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, नीरज शर्मा, विशाल गुप्ता, गगन यादव, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, अंकुर राजपूत, नागेन्द्र शर्मा, अरविन्द सिंह, नितिन गिरि, गुलशन, बादल शर्मा, सूरज शर्मा, दिव्यम यादव, गोपी सैनी, रवि सागर समेत सभी ने रोहन सूद की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।