( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार / नई दिल्ली। सप्त सरोवर स्थित शदाणी दरबार मंदिर के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल महाराज ने दिल्ली में भारत के ग्रह मंत्री अमित शाह से भेंट की। उन्होंने पाक से आए हिन्दु परिवारों को भारत की नागरिता मिलने में आने वाली मुश्किलों से आवगत कराया। उन्होंने ग्रह मंत्री को बताया कि पाक से आए हिन्दू भारत मे रह कर अपने आप को सुरक्षीत समझते है। ग्रह मंत्री ने संतश्री को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही पाक से आए हर हिन्दू को भारत की नागरिता दी जाएगी। संतश्री ने ग्रह मंत्री को शदाणी दरबार का स्मृति चिन्ह व देश के समुद्र विकास में उनके योगदान के लिए उनको आशीर्वाद दिया। ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित शदाणी दरबार तीर्थ में उन्होंने जो 300 वर्ष प्राचीन “धूणी साहिब” का दर्शन किया था ,वह आज भी उनके मन को शांति प्रदान करता है, उन्होंने पुनः वहाँ दर्शन करने की इच्छा प्रकट की। शदाणी दरबार के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय शदाणी ने बताया कि आगामी छत्तीसगढ़ एवं उतराखण्ड दौरे में वह शदाणी दरबार मंदिर में दर्शन के लिये आएंगे।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।