
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हमीरपुर। एनएच 34 पर बड़ा हादसा । तेज रफ्तार ट्रक ने मरीज ले जा रही बोलेरो गाड़ी को मारी टक्कर । बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़े । मौके पर ही मरीज सहित दो व्यक्ति हुई मौत । घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती । मामला सदर कोतवाली इलाके के nh34 ( लक्ष्मीबाई चौराहा ) का ।

