awareness rally Haridwar Kalash Yatra Slider States Under the program 'Meri Mati-Mera Desh' Uttarakhand

मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा व जागरूकता रैली का हुआ हरिद्वार में यहाँ आयोजन। आखिर कहा और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

* राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को मजबूत करेगी ‘मेरी माटी-मेरा देश’: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

* नेहरू युवा केन्द्र एवं एस एम जे एन कालेज के संयुक्त तत्वावधान में निकली कलश यात्रा

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार।   एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार तथा काॅलेज के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा एवं तत्सम्बन्धी जागरूकता रैली का आयोजन प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा एवं आन्तरिक गुणवत्ता आवश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी के दिशा-निर्देशन में गोविन्दपुरी, विवेक विहार काॅलोनी एवं नया हरिद्वार क्षेत्र में किया गया।  उक्त कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहल प्रत्येक घर को एक अवसर देती है कि वह राष्ट्रीय चेतना के जागरण में अपना योगदान कर सके। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में यह कार्यक्रम चलाये जाने से राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की प्रवृत्ति मजबूत होगी। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम का प्रारम्भ कलश में कालेज प्रांगण की मिट्टी के दान से किया। महाविद्यालय प्रांगण में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने आह्वान किया कि युवा देश की एकता व अखण्डता को सुनिश्चित करने का प्रण इस कार्यक्रम के माध्यम से लें। उन्होंने छात्र-छात्राओं के गगनभेदी राष्ट्रवादी नारों के बीच कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत एवं सम्मान किया गया। गोविन्द पुरी में पूर्व महापौर मनोज गोयल ने कलश यात्रा का स्वागत किया तथा अक्षत एवं मिट्टी से कलश में अपना योगदान दिया। इसी क्रम में नलनी जैन ने शिविर में सम्मलित छात्र-छात्राओं को किशमिश खिला कर स्वागत किया। 

कार्यक्रम का प्रबन्धन आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी एवं राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डाॅ. माहेश्वरी ने युवाओं के उत्साह की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कार्यक्रम संयोजक डाॅ. मनोज कुमार सोही, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा और सह संयोजक कु. आस्था आनन्द, श्रीमती कविता छाबड़ा, डाॅ. पदमावती तनेजा, कु. प्रियंका, कु. दीपिका आनन्द, कु. आंकाक्षा पाण्डेय को महत्वपूर्ण योगदान के लिए  सम्मानित किया।  नेहरू युवा केन्द्र की ओर से कार्यक्रम संयोजक ब्लाॅक बहादराबाद वालंटियर आदर्श कश्यप का कार्यक्रम रूपरेखा में सहभागिता निभाने के लिए प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने धन्यवाद प्रेषित किया।    

इस अवसर धर्म सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार, मनोज कुमार पाल, अध्यक्ष, बहु उदय लोक सेवा संस्थान, काॅलेज के प्रो. जे. सी आर्य, डाॅ. पुनीता शर्मा, डॉ मनमोहन गुप्ता, प्रोफेसर तेजवीर सिंह तोमर , साक्षी अग्रवाल, रचना गोस्वामी, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, राजकुमार, छात्र-छात्रा दीपांशी बेदी, वैशाली, अंजली, आशमी, ईशिता, राधिका वर्मा, तनीषा राय, किरण, मनीषा, प्रिंसी, आरती सैनी, भूमि, वैशाली, गुंजन, मानस, भुवन, स्नेहा, अंकिता, किरण, मेघा, सोनिया, राधा कुमारी, हिमानी, शिवम, रिचा, प्रिया, शुभम, संजय, हिमांशु, सौरभ सैनी, राजन, शंकर, सलोनी, आकाश, अब्दुल, आयुष, अनमोल, आर्यन, अनमोल चौहान, देव सैनी, मुस्कान, प्रिया प्रजापति, आरती असवाल, अर्शिका वर्मा, मानसी वर्मा, गौरव बंसल, सुश्री शुभी कुर्ल, अंशिका सहित सैकड़ों विद्यार्थी जागरूकता रैली में सम्मिलित हुए।

*स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ‘समर्थ’ पर मिलेगा अन्तिम अवसर 

उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश किये जा रहे हैं। जिन प्रवेशार्थियों ने किसी कारणवश समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवा लें। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एम.ए., अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र तथा एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित कर लें।  काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश रिक्त सीटों के आधार पर ही सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रवेशार्थी ने पूर्व में एम.ए. अथवा एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन तो करा दिया था परन्तु स्नातक षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल नहीं लगाया था, तो हे.न.ब.ग.विवि द्वारा स्नातक षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया है, अतः समस्त प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल पर जाकर अपने प्रवेश आवेदन-पत्र में अपना परीक्षाफल अनिवार्य रूप से अपडेट कर दें। 

*07 को होगा ‘‘जैव विविधता संरक्षण’’ विषय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

हरिद्वार 05 अक्टूबर, 2023  महाविद्यालय के सभागार में 07 अक्टूबर, 2023 को उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केन्द्र, देहरादून के तत्वाधान में होने वाली ‘‘जैव विविधता संरक्षण’’ विषय पर होने वाले एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के लिए समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गयी हैं, सेमिनार में प्रतिभाग उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों हेतु लगभग 67 प्रतिभागियों ने अपना आनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। यह जानकारी देते हुए सेमिनार के संयोजक सचिव डाॅ. विजय शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार द्वारा वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों एव विद्यार्थियों को जैव विविधता संरक्षण के विविध आयामों पर नई तकनीकों को जानने का एक माध्यम मिल सकेगा। राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल, कार्यालय अधीक्षक एम.सी. पाण्डेय ने सेमिनार के संयोजक सचिव व समिति को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *