( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में मंगलवार को हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्राण्ट, देहरादून द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार आई०ए०एस० (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार, आई.ए.एस.(अ.प्रा.), सदस्य प्रो० (डॉ०) जगमोहन सिंह राणा, डॉ० रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, श्रीमती नंदी राजू श्रीवास्तव, डॉ० ऋचा गौड़, कर्मेन्द्र सिंह, सचिव, परीक्षा नियंत्रक, उपसचिव, अनुसचिव एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुल 38 अधिकारी/कार्मिक द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया। मानवता के लिये किये गये इस नेक कार्य हेतु आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले समस्त कार्मिकों का आभार व्यक्त किया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।