( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिनों में पांच और छह जुलाई को ऑरेंज अलर्ट और सात , आठ और नौ जुलाई को येलो अलर्ट रहेगा। पांच और छह जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। जबकि सात ,आठ और नौ जुलाई को कुमाऊ मंडल के पर्वतीय क्षेत्रो के जिलों तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।





