Administration Haridwar Laksar Slider Uttarakhand

हरिद्वार में अधिवक्ताओं ने दी चेतावनी, जल्दी करेंगे तहसील कार्यालयों की तालाबन्दी। आखिर क्यों ? टैब कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 लक्सर। 
 तहसील  में बैठे अधिवक्ताओं का गुस्सा अब उबलने  लगा है पिछले कई माह से लगातार अधिवक्ता इंतजार कर रहे हैं कि तहसीलदार अपने कार्यालय में बैठेगी और ठंडे बस्ते में पड़ी फाइलों में कार्य हो सकेगा लक्सर तहसील में किसान हो मजदूर हो या अधिवक्ता हो किसी का भी काम नहीं हो पा रहा है लक्सर तहसीलदार महोदया की खबरें पहले भी कई बार सामने आ चुकी है कई बार लकसर तहसीलदार महोदया की शिकायत उप जिलाधिकारी से लेकर आला अफसरों तक की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी तहसील में बैठे अधिवक्ताओं ने आज फिर लक्सर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर अगले 8 दिन के बीच समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो लक्सर तहसील कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी अधिवक्ताओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि लक्सर एसडीएम भी छुट्टी लेकर अपने घर चले जाएं और तहसील कार्यालय को पूरी तरह बंद कर दें कम से कम दूरदराज से आने वाले लोगों को परेशान तो नहीं होना पड़ेगा


 अधिवक्ताओं का कहना कि तहसीलदार कार्यालय में लटकी फाइलों पर धूल जम चुकी है लेकिन तहसीलदार महोदया कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है लक्सर तहसील में पिछले 6 माह से नायब तहसीलदार का पद भी रिक्त पड़ा है जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है लक्सर तहसीलदार महीने में केवल दो दिन कार्यालय में बैठती है और तब भी काम नही करती है जमीनों के दाखिल खारिज नही हो पा रहे है किसी भी तरह प्रमाणपत्र नही बन पा रहे है तहसील सम्बन्धी सभी कार्य रुके पड़े है ।

अधिवक्ताओं ने कहा अगर अगले सप्ताह में अगर समस्या का निराकरण नही होता है तो तहसील कार्यालय में तालेबंदी कर दी जाएगी । लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा का कहना है कि अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें लक्सर तहसील में नायब तहसीलदार के पद को अति शीघ्र भरने वह लक्सर तहसीलदार की कार्य न करने की शिकायत की गई है पूरे मामले की जांच कर  जिलाधिकारी महोदय को भी भेजा जाएगा समस्या बढ़ी है इसलिए इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी ।
लक्सर तहसीलदार इससे पहले भी कई बार चर्चाओं में आ चुकी है कई बार शिकायत हो चुकी है लेकिन लक्सर तहसीलदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अब देखना होगा प्रशासन लक्सर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करता है या अधिवक्ताओं को तहसील कार्यालय की तालाबंदी करनी पड़ेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *