05 members left after hard, long and ideal service grand farewell remembering the contribution Haridwar haridwar police made in public service during farewell Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : कठोर, दीर्घकालिक एवं आदर्श सेवा के पश्चात हरिद्वार पुलिस विभाग से विदा हुए 05 सदस्य,विदाई के दौरान जनसेवा में दिए गए योगदान को याद करते हुए शानदार विदाई। आखिर कैसे और कौन – कौन ? Tap कर जाने

Spread the love

*भावभीनी विदाई के दौरान एसएसपी अजय सिंह व अन्य ऑफिसर्स ने फूल माला व स्मृति चिन्ह किए भेंट। 

*कार्यक्रम के दौरान परिजन भी रहे उपस्थित, सकुशल सेवानिवृत्ति पर खुशी जाहिर करते हुए हो गए भावुक। 

*पुलिस कप्तान द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों से परिचय लेकर व्यवसाय इत्यादि की ली गई जानकारी। 

*लंबी सेवा के बाद बिना कोई सवाल छोड़े सेवानिवृत्त होना खुशी की बात, हम आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए हर संभव मदद के लिए हैं तैयार – एसएसपी हरिद्वार 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। लंबे सेवाकाल के पश्चात जनपद हरिद्वार में सेवारत 05 साथी आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जनपद पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त जवानों हेतु विशेष विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित जवानों की तालियों के शोर के बीच एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा विदा हो रहे जवानोंं को फूल माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।इस दौरान रिटायर हो रहे सभी जन से लंबे सेवाकाल के अनुभव की जानकारी लेते हुए उन्हें सकुशल पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी गई।

एसएसपी  अजय सिंह द्वारा उन्हे अपने मानसिक, शारीरिक एवं आध्यातमिक स्वास्थ्य पर ध्यान देकर अपने परिवार को पूर्ण समय देने की गुजारिश करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। सेवानिवृत्त हो रही कर्मियों के उपस्थित परिजनों को अवगत कराया गया कि आप पुलिस विभाग के अंग है आप किसी भी जनपद में रहे किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप अपने निकटवर्ती अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस विभाग के द्वार हमेशा खुले रहेंगे। एसएसपी हरिद्वार द्वारा सेवानिवृत पुलिसकर्मियों  एवं उनके परिजनों के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सूक्ष्म जलपान करने के उपरांत सेवानिवृत्त कर्मियों  एवं उनके परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया गया।इस अवसर पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि लंबी सेवा के बाद बिना कोई सवाल छोड़े सेवानिवृत्त होना खुशी की बात, हम आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए हर संभव मदद के लिए  तैयार हैं। उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक श्रीमती रेखा याद, एएसपी संचार  विपिन कुमार, सीओ ज्वालापुर/ऑप्स सुश्री निहारिका सेमवाल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।  *दिनांक 31.05.2023 को सेवानिवृत्त हो रहे जवानों का विवरण-

*(1) एएसआई (एम) श्रीमती रजनी शर्मा का विवरण :- श्रीमती रजनी शर्मा दिनांक 26.07.1995 को पुलिस विभाग में उर्दू अनुवादक के पद पर भर्ती हुई। श्रीमती रजनी शर्मा को वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 08.10.2020 को एएसआई (एम) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। श्रीमती रजनी शर्मा मूल रूप से जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी है। श्रीमती रजनी शर्मा के द्वारा पुलिस विभाग में 27 वर्ष 11 माह 04 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।

*(2) अपर उ0नि० स०पु० प्रवेश कुमार का विवरण :-  प्रवेश कुमार का जन्म दिनांक 23.06.1963 को हुआ एवं दिनांक 01.05. 1982 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये। प्रवेश कुमार को वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 15.11.2009 को हे0कानि0 एवं दिनांक 17.11.2022 को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। प्रवेश कुमार मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी है। प्रवेश कुमार के द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष 01 माह 29 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। प्रवेश कुमार जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद देहरादून में भी नियुक्त रहे है।


*(3) अपर उ0नि० ना०पु० राजकुमार का विवरण :-  राजकुमार का जन्म दिनांक 01.07.1963 को हुआ एवं दिनांक 01.06. 1983 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये श्री राजकुमार को वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 24.04.2017 को हे0कानि0 एवं दिनांक 17.11.2022 को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। श्री राजकुमार सिंह मूल रूप से जनपद सहरानपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी है। श्री राजकुमार के द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष 00 माह 29 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।

*(4) ओपी हरिओम गौतम का विवरण :- हरिओम गौतम  दिनांक 15. 04.1982 को पुलिस विभाग में ओपी के पद पर भर्ती हुई। हरिओम गौतम मूल रूप से जनपद मथुरा (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी है। श्री हरिओम गौतम के द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष 02 माह 15 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।

*(5) अनुचर श्रीमती इन्द्रावती का विवरण :-
श्रीमती इन्द्रावती  दिनांक 01.03.1994 को पुलिस विभाग में अनुचर के पद पर भर्ती हुई। श्रीमती इन्द्रावती मूल रूप से जनपद बदायूँ (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी है। श्रीमती इन्द्रावती के द्वारा पुलिस विभाग में 29 वर्ष 03 माह 29 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *