( सुनील तनेज़ा )
मेरठ। यूपी के मेरठ से दिल दहला देने वाला एक्सिडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दुर्घटना के बाद कार सवार फरार हो गया जबकि बाइक चालक बुरी तरह से घायल होने के बाद वहीं तड़पता रहा। मेरठ में हुआ यह भयानक एक्सिडेंट का मामला अब वायरल हो चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसी हुई यह दुर्घटना
जानकारी के अनुसार मेरठ में कार और बाइक के बीच जबरदस्त एक्सिडेंट हुआ है। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार युवक बहुत दूर जाकर गिरता दिखाई दिया। दरअसल, यह दुर्घटना पास के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है लेकिन जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह बाइक सवार के बारे में सोच रहा है। फिलहाल एक्सिडेंट में घायल युवक को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पहली जानकारी के अनुसार बाइक सवार की पहचान राहुल नामक युवक के तौर पर हुई है। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन कार चालक फरार हो गया।
पुलिस ने की है गिरफ्तारी
रिपोर्ट्स की मानें तो कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि वह कितने गलत तरीके से कार चला रहा है। इससे पहले मेरठ में जनवरी महीने में भी एक एक्सिडेंट का मामला सामने आया था। जनवरी में हुए एक्सिडेंट के दौरान भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह घटना यूपी के ही सहारनपुर में हुई थी। तब सहारनपुर के नाकुड पुलिस स्टेशन एरिया के गंगोह रोड पर हुए एक्सिडेंट में बाइक सवार व्यक्ति मारा गया था।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।