( कुलदीप शर्मा )
हरिद्वार । मुकदमे से नाम हटवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपपत्र दाखिल होने पर दी गई रकम मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
थिथकी निवासी अंकित ने पुलिस को बताया कि पिछले साल गुरुकुल नारसन निवासी भरत की मौत हो गई थी। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान थिथकी निवासी कुणाल का नाम भी सामने आया था। आरोप है कि संदीप निवासी मंडाली शामली हाल निवासी देहरादून व महावीर निवासी पनियाली कासमपुर थाना नागल ने मुकदमे से कुणाल का नाम हटवाने की बात कही। इसके लिए 10 लाख रुपये मांगे गए।






आरोप है कि मुकदमे से भतीजे कुणाल का नाम हटवाने के लिए 20 जुलाई 2024 को उसने दोनों को तीन लाख रुपये दिए लेकिन मुकदमे से कुणाल का नाम नहीं निकला।
पुलिस ने आरोपपत्र भी कोर्ट में दाखिल कर दिए जिसमें कुणाल का नाम भी शामिल है। आरोपपत्र दाखिल होने के बाद आरोपियों से रकम वापस मांगी गई।
इसपर आरोपियों ने 50 हजार वापस कर दिए। बाकी रकम बाद में देने की बात कही गई। अब आरोपी ढाई लाख रुपये मांगने पर जान से सारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर संदीप व महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
