Ba-Adab-Ba Mulahiza smart! Haridwar In religious city Haridwar Slider States then be careful, check the traffic plan before coming, otherwise you will get worried Uttarakhand

Breaking News : बा -अदब -बा -मुलाहिज़ा होशियार ! आप आ रहे है धर्मनगरी हरिद्वार तो रहे सावधान ,आने से पहले देख ले यातायात प्लान ,नहीं तो हो जायेंगे परेशान। आखिर क्यों और क्या है प्लान ? Tap कर देखे प्लान 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। आप आ रहे है धर्मनगरी हरिद्वार तो रहे सावधान ,आने से पहले देख ले यातायात प्लान ,नहीं तो हो जायेंगे परेशान क्योकि ट्रैफिक पुलिस हरिद्वार ने लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व दिनांक 13 व 14 जनवरी हेतु हरिद्वार शहर का यातायात प्लान लागु कर दिया है। आप आ रहे है धर्मनगरी हरिद्वार तो रहे सावधान ,आने से पहले एक बार यातायात प्लान जरूर देख ले नहीं पड़ सकते है परेशानी में। आखिर क्या है ट्रैफिक प्लान आप खुद ही  ? 👇🏻

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-*

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरूकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चैक, हरिद्वार।

*पार्किंग*- अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू

*यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग*-

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, नगला इमरती अण्डरपास डायवर्जन, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एस0एम0 तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया

*पार्किंग*- बैरागी कैम्प पार्किंग

लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

पंजाब, हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

पंजाब, हरियाणा, सहारनपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चैक, एन0एच0 344 होते हुए नगला इमरती, कोर कालेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरूकुल कांगड़ी, हरिद्वार।

*पार्किंग-* अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू 

*नोटः*- लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर पंजाब l, हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग

(छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक 

पार्किंग- दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू

*नोटः*- लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले समस्त वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीषंकर नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

देहरादून, ऋषिकेष, नेपालीफार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा पार्किंग- मोतीचूर पार्किंग

देहरादून/ऋषिकेष, नेपालीफार्म, पुलिस चौकी श्यामपुर, IDPL, ऋशिकेष बैराज से चीलामार्ग होते हुए चीला-टी प्वांईट, भीमगौड़ा बैराज, वी0आई0पी0 घाट बैराज साईड, चण्डीचैक अण्डरपास से होते हुए हरिद्वार आयेंगे।

*पार्किंग*- पं0दीनदयाल पार्किंग, पन्तद्वीप पार्किंग)

सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

सिडकुल/शिवालिक नगर चौक-भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग।

 दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंग/हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जायेगा।

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान एवं पार्किंग- 

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाली समस्त बसों हेतु रोड़वेज बस अड्डा एवं गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा ।

नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-

नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर-हनुमान चैक-दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा, बैराज, हाईवे, चण्डीघाट चौक, अण्डर पास से यू-टर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगें।

 नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-

नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर-हनुमान चौक दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज, हाईवे में बांये होते हुये फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जायेंगें।

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों हेतु रूट प्लान-

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मण्डावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुये लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुये जा सकेंगें अथवा मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुये आ सकेंगें।

सिडकुल से नजीबाबाद जाने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) ख्याति ढाबा से रूड़की से लक्सर से बालावाली पुल से होते हुए नजीबाबाद को जा सकेंगे।

*ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्षा डायवर्जन प्लान-

देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।

ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे। 

जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।

कनखल से आने वाले ऑटो विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चैक से वापस जायेगें।

बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम, ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक से पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें।

हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिलकेश्वर तिराहे से वापस जायेगें।

नोटः-

1- चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।

2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

3-भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

– लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 13.01.2025 को समय रात्री 24.00 बजे से समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे  व्हाट्सअप  चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838   

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *