children's Day Haridwar Slider social States Uttarakhand

हरिद्वार में माँ गंगा के तट, नमामि गंगे चंडी घाट पर गंगा किनारे रहने वाले निर्धन बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया । आखिर किसने ? Tap कर जाने

Spread the love

( नवीन कुमार )
हरिद्वार।
इमैक की युवा टीम ने माँ गंगा के तट, नमामि गंगे चंडी घाट पर गंगा किनारे रहने वाले निर्धन बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया । ऐसे बच्चे जिन्हें शिक्षा के लिये पूर्ण सुविधाएं पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं ।


उनके लिये ये एक शुरुआत की जा रही है युवा टीम द्वारा जोकि हर रविवार गंगा तट पर रहने वाले निर्धन बच्चों के साथ समय बिता कर उनको शिक्षा, देश प्रेम, कौशलता, स्वस्छ्ता और भविष्य के लिये मार्ग दिखाने वाले विषयों पर वार्तालाप करेंगे। बच्चों को समझाया गया कि गंगा में लोग कचरा, गंदगी, पॉल्युशन फैलाने वाले पदार्थ आदि न डालें इसके लिये उन्हें प्रेम से मना करना है। युवा टीम ने प्रण लिया कि गंगा किनारे रहने वाले बच्चो को शिक्षित करेंगे उनके अंदर छिपे कला कौशल को पहचान कर उसे निखारने में उनकी मदद करेंगे।


 समिति द्वारा बच्चों के साथ खुशी के अमूल्य पल साझा किए गए। बच्चों ने कविता, गीत और नृत्य प्रदर्शित किया। समिति ने बच्चों को चित्रकला के लिये रंग, पेंटिंग कॉपी, पेंसिल, रबर, स्केल, शार्पनर, कॉपी आदि प्रदान किया और फल, बिस्कुट, मिठाई भी बांटी। आज के कार्यक्रम का संचालन आयुष डंगवाल ने किया वैष्णवी झा और स्वाति उपाध्याय ने अपनी लिखी कविता सुनाई अनन्या भटनागर ने बच्चों से गीत और कविताएं सुनवाई। गार्गी अनेजा ,तरुण वोहरा, आस्था गोयल, करन, वाणी, आन्या अवस्थी, मयंक, आशु वर्मा, स्वाति उपाध्याय, राघव बत्रा, स्पर्श बत्रा ने कार्यक्रम को सफल बंनाने में अपना सहयोग दिया।


इमैक के कोर सदस्यों में से आशीष कुमार झा, डॉ० मौसमी गोयल, विभव भटनागर, सुनीता झा, हेमा भंडारी, मनोज शुक्ला, श्वेता भटनागर , एकता झा, इद्धान्त भटनागर, हृदय भटनागर, अंश मल्होत्रा, रवि मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *