
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है। नए साल में प्रदेश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। राज्य, जिला और ब्लाक स्तर पर की गई तैयारियों को परखने के लिए दो जनवरी से मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसमें वैक्सीन को स्टोर से ब्लाक स्तर पर कोल्ड चेन सेंटर तक पहुंचाने, हेल्थ वर्करों को टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने कोविड वैक्सीन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की मिशन निदेशक सोनिका को नोडल अधिकारी बनाया है। उनकी देखरेख में राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर पहले चरण के टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रभारी निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि जल्द प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध होते ही यूएनडीपी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। सबसे पहले हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद अन्य फ्रंट लाइन वर्कर और अन्य आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीका उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआत में 20 प्रतिशत आबादी के आधार पर 24.30 लाख वैक्सीन का आकलन किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण शुरू करने से पहले तैयारियों को परखने के लिए दो जनवरी से मॉक ड्रिक किया जाएगा।

