07 different teams Blind murder case formed to solve the case Haridwar revealed due to close monitoring Slider SSP Haridwar States Uttarakhand

बड़ी खबर : SSP प्रमेन्द्र डोबाल की क्लोज मॉनिटरिंग से हुआ ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,केस सुलझाने के लिए बनाई गई थी 07 अलग – अलग टीम। आखिर कैसे और हुआ खुलासा ? Tap कर जाने

Spread the love

*प्रकरण में महिला को न्याय दिलाने, हरिद्वार पुलिस स्वयं बनी थी वादी*
*झाड़ियां में मिले अज्ञात शव के साथ हुई दरिंदगी से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा*
*केस सुलझाने हेतु एसएसपी ने बनाई थी 07 टीमें, सभी को सौंपे थे अलग-अलग काम*
*महिला संबंधी अपराधों में गंभीर एसएसपी स्वयं कर रहे थे पूरे मामले की मॉनिटरिंग*
*वारदात कर बच्चों संग घर से निकला था आरोपी*
*300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, 500 से अधिक होटल/धर्मशालाएं, 800 से अधिक रिक्शा एवं ई-रिक्शा टटोलने पर मिले थे महत्वपूर्ण सुराग*

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।
एसएसपी हरिद्वार के मॉनिटरिंग पर ब्लाइंड मर्डर का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा। यह पहली बार नहीं है कि हरिद्वार पुलिस स्वयं बानी हो वादी। जी हाँ ,गत दिनों झाड़ियों में मिले अज्ञात शव के साथ हुई दरिंदगी से पुलिस ने आज पर्दा आखिरकार उठा ही दिया। इस पुरे मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी 07 टीम बनाई थी। सभी अलग – अलग काम सौपे जाने के बाद लगभग 300 से अधिक CCTV कैमरे 500 से ज्यादा होटल्स 00 से अधिक ई रिक्शा टटोलने के बाद आखिरकार इस ब्लांइड मर्डर केस का खुलासा हो ही गया। जिसका खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। 

• क्या थी घटना
दिनांक 29/09/2023 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में करीब 500 मीटर अंदर एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र नरेंद्र सिंह रावत, SHO कोतवाली नगर भावना कंथोला, SSI रमेश कुमार सैनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्ट्या महिला को उसी के पहने कपड़े व नाड़े से गला घोंट कर मारा गया था। घटनास्थल के आसपास तलाश करते हुए महिला की शिनाख्त के प्रयास किये गये लेकिन घटनास्थल पर घटना के संबंध में कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नही मिल पाया। 

• लीडर की भूमिका में दिखे एसएसपी हरिद्वार-
महिला संबंधी घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहत ऑफिसर्स को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देते हुए शव के शिनाख्त और घटनाक्रम के खुलासे के लिए 07 टीमें गठित कर मॉनिटरिंग की कमान स्वयं सम्भाली। सभी टीमों को दिए गए टॉस्क डिफरेन्ट और क्लीयर थे। 
*टीम 1- आसपास के सारहदी जनपदों से मृतका की शिनाख्त हेतु प्रयास 
*टीम 2- आसपास के स्थानीय लोगों से फोटो पैंपलेट के माध्यम से अज्ञात शव के संबंध में पूछताछ
*टीम 3-सोशल मीडिया के माध्यम से महिला की पहचान के प्रयास
*टीम 4- DCRB, NCRB के माध्यम से गुमशुदा महिलाओं के विवरण से मिलान
*टीम 5- घटनास्थल के आसपास तथा शहर के अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण
*टीम 6- घटनास्थल के आसपास एक्टिवेट मोबाइल नम्बर धारकों की पड़ताल
*टीम 7- ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा, टैक्सी ड्राइवरों से महिला के सम्बन्ध में पूछताछ

• अंधेरे में राह तलाशती हरिद्वार पुलिस-
लगातार ग्राउंड में की जा रही कड़ी मेहनत और भागदौड़ के दौरान काम कर रही पुलिस टीमों ने दिन-रात एक कर स्थानीय स्तर व गैर जनपद में पूछताछ एवं मालूमात के साथ ही लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए। टीम ने करीब 500 से अधिक लोगों से पूछताछ करते हुए 400 से अधिक संदिग्ध मो0 नंबरो की कॉल डिटेल निकालकर गहनतापूर्वक उनका अवलोकन किया। लगभग 200 धर्मशाला एवं 300 से अधिक होटलों में पूछताछ के साथ ही एक छोटे से सुराग की तलाश में लगभग 800 रिक्शा एवं ई-रिक्शा वालों वालों से महिला के संबंध में पूछताछ की गई। 
दिन रात की जा रही पुलिस की इस मेहनत से आखिरकार मृतक महिला के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हर की पैड़ी क्षेत्र में एक पुरूष के साथ दिखाई दी। महत्वपूर्ण सुराग पर आगे बढ़ते हुए पुलिस टीम ने अन्य जानकारी जुटाते हुए महिला की पहचान कर दिनांक 09.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करन उर्फ सागर को रोड़ी बेल वाला के पास से दबोचा।

• ये था हत्या का कारण-
अभियुक्त से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतका अभियुक्त करन की दूसरी पत्नी थी। मृतका करन से पूर्व भी तीन शादी कर चुकी थी तथा मृतका के हर पति से एक-एक बच्चा (कुल 04 बच्चे) थे। अभियुक्त को पत्नी का चाल चलन पर शक था और इसे सुधारने के लिए कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर अभियुक्त ने ये खौफनाक योजना तैयार की और दिनाक 27.09.2023 को अभियुक्त ने अपनी पत्नी को भरोसे पर जंगल में लकड़ी लेने बहाने पैदल पैदल हर की पौड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया और फिर पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके सलवार के नाडे से उसका गला घोंट दिया। इस दौरान चीखने-चिल्लाने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए अभियुक्त ने मृतका के पहने कुर्ते से ही उसका मुंह बांध कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद अभियुक्त वापस हर की पौड़ी गया और आस-पड़ोस वालों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी देकर बच्चों सहित घटना के दिन अपने गांव के लिए निकल गया। किसी को शक ना हो इसलिए अभियुक्त दिनाक 09.10.2023 को वापस हरिद्वार आ गया।
*पुलिस टीम-
1- SHO कोतवाली नगर भावना कैंथोला
2- SSI  रमेश कुमार सैनी
3- SI नरेंद्र सिंह रावत (चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया)
4- SI रघुबीर रावत (चौकी प्रभारी मायापुर)
5- SI मनोज गैरोला
6- C निर्मल रांगड
7- C सतीश नौटियाल
8- C सुनिल
9- C राजेश सिमलटी
10- C आनंद
11- C मुकेश उनियाल

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *