courage of father and son prevailed over the miscreants Haridwar plans of robbery were foiled Slider son nabbed 01 miscreant on the spot States Uttarakhand with the help of the father

बड़ी खबर : हरिद्वार में यहाँ पिता-पुत्र का साहस पड़ा बदमाशों पर भारी, लूट के मंसूबों पर फेरा पानी,पुत्र ने पिता की मदद से 01 बदमाश को मौके पर दबोचा। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love

*दबोचे गए अभियुक्त गगन ने अपने भाई व अन्य सदस्यों को मिलकर बनाए गए सपेरा गैंग ने दिया था कई वारदातों को अंजाम। 

*अभियुक्त से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने दबोचे सपेरा गैंग के 03 सदस्य।

*गैंग के सदस्यों की निशांदेही पर लक्सर क्षेत्र में हुई 04 चोरी तथा 01 लूट का माल व नगदी की गई बरामद। 

* शोर्य का परिचय देने पर एसएसपी श्री अजय सिंह ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित।

*सपेरा गैंग की धरपकड़ के लिए अधिनस्थों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे, जल्द और खुलासे होने की भी है संभावना :: एसएसपी अजय सिंह

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। बुधवार की सुबह  ग्राम अलावलपुर लक्सर में 03 बदमाशों द्वारा नीरपाल सिंह पुत्र रत्न सिंह के घर मे दीवार फांदकर घुसे और धमकाते हुए नकदी लूटी गयी। इस दौरान पिता-पुत्र द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के पुत्र उपलक्ष के उपर तमंचे से फायर किया गया जिसमें वह बाल बाल बच गया। मारपीट में घायल होने व फायर से बाल-बाल बचने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए 01 बदमाश को मौके पर ही पकड लिया जबकी 02 अन्य बदमाश मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होती देख मौके से भाग गए। 


एसपी क्राइम / यातायात श्रीमती रेखा यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम के सम्बन्ध में जानकारी  दी  तथा  पकडे  गये  बदमाश  गगन  पुत्र ओमप्रकाश निवासी घीस्सोपुरा पथरी को 01 अदद तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस के साथ नियमानुसार हिरासत पुलिस लेते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लक्सर क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चोटिल हुए नीरपाल सिंह व उनके पुत्र को तत्काल घायल अवस्था में वास्ते उपचार सी०एच०सी० लक्सर भिजवाया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु०अ०सं० 242/23 धारा 394,397,457, 34 भादवि बनाम गगन व अन्य 02 अज्ञात दर्ज किया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त गगन उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि अभियुक्त द्वारा अपने भाई वतन व नितिन के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान इनके द्वारा बनाए गए सपेरा गैंग द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की भी जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के क्रम में दिनांक-15.03.2023 को वांछित अभियुक्त नितिन, गोरवनाथ व पूजा को दबोचने में सफलता हासिल कर उनकी निशांदेही पर विभिन्न वारदातों से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-

01.गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार02.नितिन पुत्र विनोदनाथ निवासी-उपरोक्त03.पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासी-उपरोक्त04.गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड़ीघाट निकट कुष्टा आश्रम थाना श्यामपुर

 *फरार अभियुक्त-

01. वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार02. घमीर पुत्र नीटू निवासी-उपरोक्त03. नीटू पुत्र कमलू निवासी-उपरोक्त

*बरामदगी का विवरण-

01.मु0अ0सं0-153/2023 धारा-392,411 भादवि0 में 1000 नकदी02.मु0अ0सं0-243/2023 धारा-380,411 भादवि0 में 01 जोडी सफेद धातु की पाजेब व 01 पीली धातु की बाली व नकदी 5000 रूपये व घर के बर्तन03.मु0अ0सं0-234/2023 धारा-380,457,411 भादवि0 में 3200 रूपये पर्स व आधार कार्ड04.मु0अ0सं0-235/2023 धारा-380,457,411 भादवि0 में 4000 रूपये की नकदी05.मु0अ0सं0-197/2023 धारा-380,427,295 भादवि0 में 01 अदद छत्र सफेद धातु का06.मु0अ0सं0-242/2023 धारा-394,397,457,34 भादवि0 में नकदी 5000 रूपये व पर्स व आधार कार्ड07. मु०अ०सं० 242/23 धारा 394,397,457, 34 भादवि में 01अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस 

*पुलिस टीम-

01.  अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक को0 लक्सर02. व0उ0नि0 अंकुर शर्मा-कोतवाली लक्सर03. उ0नि0 मनोज नौटियाल- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर04. उ0नि0 अशोक रावत-चौकी प्रभारी भिक्कमपुर05. उ0नि0 नीरज रावत- चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर06. उ0नि0 प्रवीन बिष्ट- चौकी प्रभारी रायसी07. म0का0 गीता चौहान08. हे0का0 बलविन्द्र सिंह09. कानि0 अनिल पंवार10. कानि0 दीपक ममंगाई11. कानि0 अजीत तोमर12. कानि0 ध्वजवीर सिंह13. कानि0 तरसेम सिंह

आइये अब आपको बताते है लक्सर क्षेत्रान्तर्गत सपेरा गैंग द्वारा की गई वारदातों का विवरण-*1- दिनांक-13.02.2023 की रात को अपने भाई वतन व अन्य साथियों घमीर व नीटू के साथ मिलकर ढाढेकी गांव में एक महिला से सोने के कुण्डल छिन लिये थे।2- दिनांक 27-02-2023 की रात को अपने भाई वतन व अपने साथी घमीर व नीटू के साथ मिलकर बसेडी खादर में काली मन्दिर से चांदी का छत्र, माता की चांदी की पाजेब, एम्प्लीफायर, डीवीआर चोरी कर लिया था व चोरी किये गये छत्र को अपनी मौसी पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासी सपेरा बस्ती घोस्सीपुरा को दे देना बताया गया।3- दिनांक-06.03.2023 की रात में गंगाविहार कालोनी लक्सर में अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर गेट का ताला तोडकर घर के अंदर से सोने चांदी के जेवरात व खाने के बर्तन, 15000 रूपये की नकदी व जेवरात के साथ कुछ दस्तावेज चोरी करना ।4- दिनांक 08.03.2023 की रात को अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर  सुल्तानपुर में दो दुकानों के शटर को लोहे की सब्बल से साईड से उखाड कर परचून की दुकान के गल्ले से लगभग 14000/- रुपये मेडिकल की दुकान से गल्ले से एक पर्स जिसमें लगभग 6000/- रूपये व एटीएम आदि चोरी करना5- दिनांक 15-03-2023 की सुबह सुबह लगभग 03 बजे अपने भाई वतन व दोस्त नितिन के साथ मिलकर लूट करने के इरादे से ग्राम अलावलपुर में दीवार फांदकर घुसना व लूट के दौरान मौके पर ही पकडा जाना बताया गया था।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *