Himanchal Pradesh Himanchal Pradesh Kullu Police Department Slider

बड़ी खबर : महिला IPS अधिकारी का महंगा पेन हुआ गायब तो ढूंढने में लगी पुलिस। आखिर कहा और कितनी है कीमत ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

कुल्लू। हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हाँ , कुल्लू के ढालपुर बाजार खरीदारी के लिए गई महिला IPS अधिकारी का एक महंगा पेन कहीं खो गया।  जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।  इस बात की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पेन गुम होने की बात सही है।  एसपी ने यह भी कहा कि मामले को बेवजह तूल दी गई।  सूत्रों ने बताया कि कमांडेंट के पद पर तैनात महिला IPS अधिकारी पिछले कुछ दिनों से कुल्लू में चल रही पुलिस भर्ती की ड्यूटी पर आई थीं।  

( प्रतीकात्मक फोटो )

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पेन को ढूंढने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह कहीं नहीं मिला।  गुम हुए पेन की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पेन की कीमत 50 हजार रुपये पुलिस की टीम कीमती पेन को खोजने के लिए कई दुकानों पर गई और लोगों से भी पूछताछ की।  दुकानों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया।  लेकिन पेन का कुछ पता नहीं चल सका।  महिला आईपीएस अधिकारी ने बाजार से क्या खरीदा यह पता नहीं चल पाया है पर यह बाजार ऊनी कपड़ों के लिए मशहूर है। आपको बता दें, इससे पहले यूपी के एक मंत्री की भैंस चोरी होने का मामला भी सामने आया था।  इसके अलावा मंडी में महिला एसपी की अंगुठियां गुम होने के मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था।  अब महिला आईपीएस अधिकारी का 50 हजार के पेन का गुम होना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *