33 including 12 girls arrested cash worth lakhs recovered going on in a hotel Illegal business nainital Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड में यहाँ होटल में चल रहा था अवैद्य धंधा ,12 युवतियां सहित 33 गिरफ्तार,लाखो की नकदी बरामद । आखिर कहा और क्या ? Tap कर जाने

Spread the love

* ज्योलिकोट स्थित होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से जुआ व कसीनो खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाएं गिरफ्तार। 

*जुआ की फड़ से नगद 4 लाख रुपए व 3692 कसीनो चिप्स बरामद। 

* एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया घटनाक्रम का अनावरण। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नैनीताल। ज्योलिकोट स्थित होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से जुआ व कसीनो खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाओ को गिरफ्तार किया है। जबकि जुआ की फड़ से नगद 4 लाख रुपए व 3692 कसीनो चिप्स बरामद हुए है। वही एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया घटनाक्रम का अनावरण किया है। आपको बता दे कि सोमवार सायंकालीन पुलिस को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में एक साथ अबैध रुप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा है तथा शराब परोसी जा रही है।


       सूचना से  एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायाण मीणा को अवगत कराते हुए उनके आदेशानुसार डा. जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा-निर्देशन व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी आँपरेशन नैनीताल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तल्लीताल  रोहतास सिंह सागर व प्रभारी चौकी ज्योलीकोट श्री नरेन्द्र कुमार व एस.ओ.जी. टीम प्रभारी नैनीताल  राजवीर सिंह नेगी के साथ संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की गयी।        होटल के एक पारदर्शी हाँल में अवैध रूप से कसीनो व जुआँ खेला जा रहा था और जिन्हे होटल कर्मियों व बार बालाओ द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी।       इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस माँगा गया तो देने में असमर्थ रहे।       नैनीताल पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे  पुलिस द्वारा पकड लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है।         परन्तु मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवको व 12 बार बालाओ को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया जहाँ सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा अपराध सं- 52/2023, धारा – ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।       होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।       संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण प्रहलाद नारायाण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
*बरामदगी माल

1-   जुआ की फड से बरामद कुल 4 लाख रुपये। 2- जुआ खेल रहे लोगो की जामा तलाशी से कुल 01 लाख, 68 हजार 90 रुपये बरामद।3- मौके से 3667 कैसीनो चिप्स गोल व 25 आयताकार कैसीनो चिप्स बरामद।4-  तास की गड्डी- 8 5-  सिगरेट की डिब्बी 11 व 02 लाईटर 6- अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब 7- 04 वाहन सीज ।

*गिरफ्तार अभियुक्त गणो का विवरण

(1) सूरजपाल गुप्ता, थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद।(2) रईश अहमद, थाना कल्याणपुरी दिल्ली(3) ऋषभ चौधरी, थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर-प्रदेश।(4) सन्दीप कुमार, थाना  कनखल जिला हरिद्वार(5) परवेज अरोरा, PS न0 05 फरीदाबाद हरियाणा।(6) सुमित कंसल, थाना -पल्लवपुरम मेरठ उत्तर-प्रदेश।(7) फुरकान,थाना हापुड जिला हापुड(8) कपिल कौशिक, थाना तिगाँव जिला फरीदाबाद हरियाणा (9) पंकज शर्मा,थाना कल्याणपुरी दिल्ली(10) सुखबीर सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा  (11) बिपिन थाना न0 4 जिला फरीदाबाद हरियाणा(12) आकाश, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।(13) विनय कुमार, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।(14) जगत सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा(15) रमेश गुलाठी,  थाना – NH1 जिला फरीदाबाद हरियाणा।(16) रामगोयल, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।(17) महेश (33 वर्ष) S/O सुभाष चन्द्र R/O बल्लभगड फरीदाबाद(18) विजेन्द्र , थाना सालवास जिला झज्जर हरियाणा(19) राकेश निवासी – गुड्डा झज्जर  दुजाणा झज्जर हरियाणा। (20) धर्मेन्द्र निवासी – उपरोक्त,(21) नीरज जोशी, निवासी थाना सेक्टर 5 फरीदाबाद हरियाणा।

*शराब परोस रही बार बालाओं का विवरण-(1) श्रीजना क्षेत्री हरिनगर घण्टाघर दिल्ली(2) संजना, थाना – NH5 फरीदाबाद(3)  सुभद्रा, हरिनगर घण्टाघर दिल्ली(4) इंदु महत, जनकपुरी दिल्ली(5) सिमरन,  उत्तमनगर नई दिल्ली(6) चिंकी सोलंकी, उत्तमनगर नई दिल्ली(7) काजल रावत, उत्तमनगर दिल्ली(8) अनिता, फरीदाबाद SDM नगर(9) मुस्कान, उत्तमनगर मोहन गार्डन दिल्ली(10) ऋतिका, बुराडी दिल्ली(11) इकरा, थाना सागरपुर  दिल्ली  (12) रुकसार, थाना सागरपुर  दिल्ली  *पुलिस टीम में-1-   नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल। 2- रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल3- उप निरीक्षक नरेन्द्र  कुमार ( चौकी प्रभारी ज्योलीकोट)4-एस0ओ0जी0 प्रभारी राजवीर नेगी 5-अ0उ0नि0 संदीप नेगी6-कानि0 ना0पु0 राजेन्द्र  सिंह मेहरा 7- हे0कानि0 शिवराज राणा 8- कानि0 ना0पु0 श्री अमित कुमार 9- म0कानि0 सुमन राणा 10-म0कानि0 संगीता  11कानि0 मब्बू मियां 12-कानि0 दिनेश कार्की 13 हे0कानि0 कुन्दन कठायत (एस0ओ0जी0 )14-हे0कानि0 त्रिलोक सिंह (एस0ओ0जी0 )15-कानि0 अशोक रावत (एस0ओ0जी0 )16 कानि0 दिनेश नगर कोटी (एस0ओ0जी0 )17–कानि0 भानू ओली (एस0ओ0जी0 )18-कानि0 अनूप सिंह ( थाना तल्लीताल )19-कानि0 सुनील टम्टा 20-कानि0 चालक सोबरन राणा शामिल।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *