( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लखनऊ। आईआरसीटीसी, लखनऊ, लाया है थाईलैण्ड हवाई टूर पैकेज दिनांक 25.08.2023 से 30.08.2023 तक। बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं पैकेज की किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड जाने के लिये लुभायेगी।मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक IRCTC अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो एंव कोरल आईलैण्ड, बैंकाॅंक में जेम्स गैलरी, बैंकाॅंक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकाॅंक ओशिन वल्र्ड आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से सीधी फ्लाइट द्वारा बैकाॅक (थाइलैण्ड) एवं वापसी की यात्रा बैकाॅक (थाइलैण्ड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ के लिये की गई है।

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी।दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 57900/- प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 67500/- प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0- 52900/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 48700/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। लखनऊ- 8287930922/ 8287930902=कानपुर-8287930930

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।