Kashipur Loss of more than crores in fire incidents Right to Information Act Slider States Udhamsingh nagar Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के इस जिले में 10531 अग्निकाण्डों में 188 करोड़ से अधिक का नुकसान। आखिर कहा और किस वर्ष में सबसे अधिक हुआ नुकसान ? Tap कर जाने

Spread the love

* वर्ष 2012 में सर्वाधिक 730 अग्निकाण्ड, रूद्रपुर क्षेत्र में सर्वाधिक 3383 अग्निकाण्ड। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

उधमसिंह नगर / काशीपुर।    जिला पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2000 से 2022 तक उधमसिंह नगर जिले के 6 फायर स्टेशन क्षेत्रों में 10531 अग्निकाण्ड हुये हैं तथा इसमें 1 अरब 88 करोड़ 68 लाख 76 हजार 930 रूपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। इसमें सर्वाधिक 730 अग्निकाण्ड वर्ष 2012 में हुये हैं तथा रूद्रपुर फायर स्टेशन क्षेत्र में सर्वाधिक 3383 अग्निकाण्ड हुये हैं। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को जिला मुख्यालय के लोक सूचनाधिकारी पुलिस अधीक्षक, नगर मनोज कुमार कत्याल द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ। 

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से उत्तराखंड गठन से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक के अग्निकाण्डों, उससे हुये नुकसान की सूचना मांगी थी। इसे उधमसिंह नगर जिला पुलिस के लोक सूचना अधिकारी को हस्तांतरित होने पर लोक सूचना अधिकारी/पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर मनोज कुमार कत्याल ने अपने पत्रांक 634 के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी उधमसिंह नगर वंश बहादुर यादव द्वारा दिनांकित 03 दिसम्बर 2022 के साथ उपलब्ध विवरणों की प्रति उपलब्ध करायी है।  नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के विश्लेषण के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के 6 फायर स्टेशनों के क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2000 से 2022 (सूचना उपलब्ध कराने तक) कुल 10531 अग्निकण्ड हुये हैं तथा इसमें 1 अरब 88 करोड़ 68 लाख 76 हजार 930 रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।

 नदीम को वर्षवार उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2000 में 128 अग्निकाण्डों में 225 लाख, 2001 में 135 अग्निकाण्डों में 28 लाख, 2002 में 187 अग्निकाण्डों में 74 लाख, 2003 में 139 अग्निकाण्डों में 61 लाख, 2004 में 181 अग्निकाण्डों में 42 लाख, 2005 में 358 अग्निकाण्डों में 449 लाख, 2006 में 317 अग्निकाण्डों में 742 लाख, 2007 में 495 अग्निकाण्डों में 262 लाख, 2008 में 405 अग्निकाण्डों में 449 लाख, 2009 मंे 555 अग्निकाण्डों में 644 लाख, 2010 में 507 अग्निकाण्डों में 1714 लाख, 2011 में 506 अग्निकाण्डों में 613 लाख, 2012 में 730 अग्निकाण्डों में 1807 लाख, 2013 में 486 अग्निकाण्डों में 373 लाख, 2014 में 531 अग्निकाण्डों में 329 लाख, 2015 में 448 अग्निकाण्डों में 1356 लाख, 2016 में 705 अग्निकाण्डों में 575 लाख, 2017 में 641 अग्निकाण्डों में 719 लाख, 2018 में 666 अग्निकाण्डों में 384 लाख, 2019 में 718 अग्निकाण्डों में 2244 लाख, 2020 में 434 अग्निकाण्डों में 2333 लाख, 2021 में 721 अग्निकाण्डों में 2273 लाख तथा 2022 में (सूचना उपलब्ध कराने की तिथि 03 दिसम्बर तक) 538 अग्निकाण्डों में 1130 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति का नुकसान हुआ  है।  नदीम को उपलब्ध फायर स्टेशन वार विवरणों के अनुसार फायर स्टेशन काशीपुर के क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2000 से 2022 तक 2548 अग्निकाण्डों में कुल 51 करोड़ 72 लाख 26 हजार 165 रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है जबकि जसपुर फायर स्टेशन के क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2006 से 2022 तक 911 अग्निकण्डों में 17 करोड़ 64 लाख 97 हजार 500 रूपये का नुकसान हुआ है। खटीमा फायर स्टेशन क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2000 से 2022 तक 2023 अग्निकाण्डों में 10 करोड़ 31 लाख 81 हजार 250 रूपये जबकि सितारगंज फायर स्टेशन क्षेत्रान्तर्गत 2008 से 2022 तक 905 अग्निकाण्डों में 22 करोड़ 25 लाख 14 हजार 948 रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। पंतनगर फायर स्टेशन के क्षेत्रान्तर्गत 2011 से 2022 तक 749 अग्निकाण्डों में 26 करोड़ 44 लाख 48 हजार 185 रूपये तथा रूद्रपुुर फायर स्टेशन क्षेत्रान्तर्गत 2005 से 2022 तक 3383 अग्निकाण्डों में 60 करोड़ 30 लाख 8 हजार 882 रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *