( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उज्जैन।मध्य प्रदेश की महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन शहर से वेलेंटाइन डे के दिन हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती और दो लड़कों के बीच हुई घमासान लड़ाई के चलते लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों को लगा कि सारा मामला प्रपोज करने को लेकर है लेकिन असल वजह सामने आई तो सभी लोग हैरान हो गए। मामले में माधवनगर पुलिस जांच कर रही है। वहीं घटना में 3 लोग लहुलूहान हो गए जिनको हॉस्पिटल ले जाया गया।
खिचड़ी के ठेला लगाने वाले के पास पहुंचे भाई बहन, हो गई कहा सुनी

वेलेंटाइन डे की दोपहर शहर के टावर चौराहे पर सांवरिया खिचड़ी सेंटर के नाम से एक नाश्ता बांटने का ठेला लगता है। इसका संचालन दीपक शेखावत नाम का युवक करता है। मंगलवार की दोपहर इंदौर निवासी भाई बहन रोहित और अमृता यादव पहुंचे थे और ठेला संचालक से उसकी पत्नी को समझाने की बात कहने लगे। इसी बात को लेकर दोनो के बीच बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई की दोनो पक्षों ने एक दूसरे को लहूलुहान कर दिया।
पत्नी ने युवती पर लगाए प्रेम प्रसंग के आरोप
पुलिस ने बताया की इंदौर से आई युवती की ठेला लगाने वाले से युवक से मामूली पहचान थी। वहीं ठेला संचालक दीपक ने दो शादियां कर रखी थी। जिसमें उसकी एक पत्नी को लगा की अमृता का उसके पति से अफेयर चल रहा है तो वह उसके घर पहुंची और वहां युवती पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया इसके साथ ही युवती के साथ महिला ने मारपीट भी की। इसी बात को सुलझाने के लिए वह आज उज्जैन के टावर चौराहे पर मिलने आई थी लेकिन मामला सुलझने के बजाए महिला के पति ने उल्टा भाई बहन पर अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से घायल कर दिया।
माधव नगर पुलिस थाने के एसआई रविंद्र कटारे ने बताया कि शहर के टावर चौराहे के पास दो पक्षों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। वहीं दोनों पक्षो को मारपीट में घायल होने के बाद हॉस्पिटल ले जाकर प्राथमिक ट्रीटमेंट देकर थाने लाया गया है। दोनो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।