Dharchula iceberg broke on the road Pithoragardh Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड में भारत – चीन सीमा पर हिमखंड टूट कर आया सड़को पर ,गाँवो – सुरक्षा एजेंसियों का संपर्क टूटा। आख़िर कैसे ? Tap कर देखे Video 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
धारचूला। उत्तराखण्ड में भारत – चीन बॉर्डर पर स्थित दारमा घाटी के पास हिमखंड टूट कर सड़को पर आ गया है। जिसके कारण घाटी के गाँवो का संपर्क टूट गया है। भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर से हिमखंड के सड़क पर आ जाने से यातायात ठप है, जिससे स्थानीय गांवों के लोगों के साथ ही सुरक्षा एंजेंसियों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस बार सीमांत में पिछले तीन दशकों में सर्वाधिक हिमपात हुआ है।
वही ऊपरी क्षेत्र के हिमालयी गाँवो को जोड़ने वाली प्रमुख धारचूला – दारमा सड़क पर बुगलिंग और उर्थिंग के बीच घंगमनाती में 800 फीट से अधिक लंबा हिमखंड ग्लेशियर से टूटकर सड़को पर आ गया है।जिसके कारण सुरक्षा एंजेंसियों का देश के अन्य हिस्सों से सड़क संपर्क कट गया है। 45 किमी लंबी इस सड़क में कई जगह पहले से ही बर्फ जमा है। ऐसे में दुग्तू, बालिंग व नागलिंग के लोगों को सर्वाधिक दिक्कतें हो रही हैं।

तीन हजार से अधिक लोग करते हैं माइग्रेशन
गर्मी का मौसम शुरू होते ही तीन हजार से अधिक लोग दारमा के उच्च हिमालयी गांवों में माइग्रेशन के लिए जाते हैं। इस समय अग्रिम दल माइग्रेशन काल शुरू होने से पहले वहां जाकर भोजन, ईधन व अन्य प्रबंध करते हैं। रास्ते बंद होने से लोग उच्च हिमालयी गांवों में नहीं जा पा रहे हैं।
सुरक्षा एंजेसियों के साथ 300 लोगों की दिक्कतें बढ़ी
दारमा को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पर ग्लेशियर से हिमखंड आने के बाद बंद हो जाने से माइग्रेशन गांवों के साथ ही चीन सीमा पर तैनात 300 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।
सड़क नहीं खोली तो आमरण अनशन करेंगे लोग
दारमा सड़क के बंद रहने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन को आमरण अनशन की धमकी दी है। दारमा होम स्टे एसोसिएशन ने कहा है कि समय पर सड़क नहीं खोली गई तो वे ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन करेंगे।
शीतकालीन माइग्रेशन के लिए आते समय भी बंद थी सड़क
भारत चीन सीमा के अवैतनिक प्रहरी कहे जाने वाले ग्रामीणों ने शीतकालीन प्रवास के समय भी दारमा सड़क के बंद रहने से मुसीबतों के बीच घाटी के गांवों की तरफ वापसी की थी। 90दिन से अधिक समय तक सड़क बंद रहने से ग्रामीणों को बारिश में उफनाते नालों व भूस्खलन के खतरों के बीच जुलाई से अक्तबूर तक आवागमन करना पड़ा था।
वही धारचूला SDM अनिल शुक्ला का कहना है कि सभी बंद रास्तों को तत्परता से खोला जाएगा। 6माह में बर्फबारी से मार्ग बंद रहता है। अब ग्रीष्म कालीन माइग्रेशन के लिए बंद रास्तों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन सीमांत के लोगों के हितों को लेकर गंभीर है।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *