( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। हिंदी फिल्म ‘हिन्दुत्व सात अक्तूबर को रलीज होगी। इस फिल्म ऋषिकेश और देहरादून और रुड़की के नजारे भी दिखेंगे।
राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में फिल्म के निर्देशक एवं लेखक करन राजदान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश और रुड़की के स्थानों पर हुई है। हिन्दुत्व फिल्म एक ओर देश दुनिया में हिन्दुत्व के मूल्यों का प्रचार करेगी। साथ ही उत्तराखंड में दर्शाये गए दृश्यों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। फिल्म में सोनारिका भदौरिया के अलावा आशीष शर्मा, दीपिका चिखलिया, गोविन्द नामदेव और अनूप जलोटा ने भी किरदार निभाया है। इस मौके पर फिल्म के सह निर्माता सचिन चौधरी, सुमित अदलखा, नितिन पुंडीर, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।