( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।दरअसल, यहां एक महिला अपने होने वाले समधी को ही दिल दे बैठी। प्यार इस कदर परवान चढ़ कि महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर समधी के साथ ही भाग गई। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी है। विवाद का निस्तारण कराने के लिए थाने में पंचायत चल रही है।
बेटी की शादी तय होने के बाद ऐसे बढ़ी नजदीकियां
कांट क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कलान क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी तय की थी। शादी तय होने के बाद दोनों के स्वजन का एक-दूसरे के यहां आना-जाना शुरू हो गया। महिला की अपने समधी के छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ गई। 10 दिन पहले दोनों भाग गए।
प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी महिला
कांट पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। दोपहर में दोनों के स्वजन को थाने बुलाया गया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी है। पति व बच्चे उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में SO जयशंकर सिंह ने बताया कि दोनों के स्वजन के बीच वार्ता चल रही है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।