diversion plan Haridwar Kavad Yatra 2022 Slider States traific Uttarakhand

बड़ी खबर : कावड़ यात्रा 2022 को लेकर हरिद्वार में वाहनों हेतु यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान। आखिर क्या है ? Tap कर जाने

Spread the love

* 20 जुलाई से हाइवे पर बंद रहेगा सामान्य ट्रैफिक ,14 से 20 जुलाई तक सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक हाइवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। कावड़ यात्रा 2022 को लेकर हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 

1. दिल्ली से देहरादून /ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबन्द से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश को डायवर्ट किया जायेगा।

2. हरिद्वार सीमा में प्रवेश किये हुये दिल्ली से देहरादून/ ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों कोवली से N-344 से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

3. दिल्ली -मेरठ- गु०नगर से आने वाले वाहन दिनांक 17.07.2022 से 20/21.07.2022 की रात्रि तकमु०नगर से मंगलौर से नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लण्डौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

4. दिल्ली-मेरठ-मु०नगर से आने वाले वाहन दिनांक 20/21.072022 से 27.07.2022 की रात्रि तक बिझौली से नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरुपुर से जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षदीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

5.यमुनानगर सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन N344 भगवानपुर से सालियर हाईवे से बिझौली से मिलिट्री अस्पताल से ढंण्ढेरा से नगला इमरती से डायवर्ट कर लढ़ौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

6. यदि मंगलौर में या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होते हुए लक्सर से सुल्तानपुर से फेरुपुर से जगजीतपुर से SM. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा। 

7.यदि दिल्ली-मेरठ-हरियाणा-पंजाब की ओर से कोई वाहन नजीबाबाद, मुरादाबाद की और जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी से बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जायेगा।

8. यदि भगवानपुर से छूटे हुये वाहन इमलीखेडा, धनौरी की तरफ आते हैं तो उन वाहनों को धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से बीएचईएल होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते बह्रमपुरी तिराहे से हिल बाईपास होते हुए दूधाधारी तिराहे से पुराना ए०आर०टी०ओ० चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराये जायेंगें।

9. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उ०प्र० से गंगोत्री / यमुनाजी को जाने वाले वाहन मेरठ, मु०नगर (रामपुर तिराहा), देवबन्द, गागलहेडी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री / यमनोत्री को जायेंगे।

10. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उ०प्र० से केदारनाथ / बद्रीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौडी, श्रीनगर केदारनाथ / बद्रीनाथ को जायेंगे।

11. बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किये गये सभी प्रकार के वाहनों की निकासी शमशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बुढीमाता तिराहे से देशरक्षक से सिहद्वार की तरफ को जायेंगे जहा से सभी वाहन N-334 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

12. अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीय पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

13. मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली / बस व अन्य वाहनों को 42 किमी० से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग में लाया जायेगा।

14. देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु०नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।

15. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली मेरठ व मु०नगर जाने वाले वाहन नटराज चौक से भानीयावाला होते हुए देहरादून से डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।

16. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते नजीबाबाद, बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन नेपाली तिराहा से दूधाधारी चौक से चण्डी चौक से बायें चण्डीपुल होते हुए नजीबाबाद की ओर जायेगे।नोट:- यदि हिल बाईपास खुलता है तो हरिद्वार से देहरादून ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते हुए बहगुपरी तिराहा से हिलबाईपास मार्ग से दूधाधारी तिराहाअपने गन्तव्य को जायेंगे। 

रोडवेज बसों हेतु यातायात प्लानः

1. देहरादून / ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसों को नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।

2. नजीबाबाद / बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिडियापुर से 4.2 माईल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर/ नीलधारा पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।

3. दिल्ली / मेरठ / मु०नगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदान / हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी। 

नोट- सभी रोडवेज बसे अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।पैदल कॉवड यात्रीयों हेतु यातायात प्लानः>

मेरठ मुजफ्फर नगर की ओर जाने वाले पैदल कॉवड यात्री हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के पश्चात रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चौक से नहर पटरी से सिंहद्वार चौक से आर्यनगर चौक से ज्वालापुर लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगे।>नजीबाबाद / मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री हर की पैड़ी से सीसीआर चौक से बायीं और होते हुए दीनदयाल पार्किंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधीपार्किंग से चौकी रोडवलेवाला के सामने से सर्विस रोड होते हुए चण्डी चौक से 42 तिरछा पुल सेपहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ़ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।>देहरादून / ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैदी से भीमगोडा बैरियर से खड़खड़ी चौकी होते हुए सूखीनदी बेरियर से दूधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

भारी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल

कांवड़ मेला पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन ना हो।

● मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।·       दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर देवबन्द तिराहा, बिजौली देहरादून बाईपास के पास खड़ा किया जायेगा।

● रूड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक ले-बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढ़ाबा (बहरादराबाद) के पास खड़ा किया जायेगा।

● लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरुपुर चौकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चौकी के पास पार्क कराया जायेगा।

·       देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा |

·       ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली फार्म से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा।

·       हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चौकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जाय।

नोट :- भारी वाहनों का जनपद में प्रतिबन्ध

Ø दिनांक 14.07-2022 से 20.07.2022 तक भारी वाहनों का आवागमन समय प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा।
Ø दिनांक 20.07.2022 से दिनांक 27.07.2022 तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का जनपद आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो / विकम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान
Ø देहरादून/ ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो / विक्रम को जयराम गोड से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।
Ø  ज्वालापुर / बीएचईएल की तरफ से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
Ø  जगजीतपुर से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।
Ø कनखल से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक से वापस जायेगें।
Ø  हिलबाईपास से आने वाले ऑटो / बिक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेंगे।
नोट-1-चण्डीचौक से बाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौडी तक जीरो जोन रहेगा।3- भीमगोडा बैरियर से हरकी पौडी तक जीरो जोन रहेगा।आगामी कांवड़ मेला के दौरान पार्किंगों का चिन्हीकरण • ऋषिकुल मैदान- बसों हेतु ।·       हरिराम इण्टर कॉलेज पार्किंग -बसों हेतु ।·       बैरागी कैम्प-ट्रक / ट्रैक्टर ट्रॉली / बसों / हल्के वाहन / मोटरसाईकिल हेतु·       पं० दीनदयाल (धोबीघाट) पार्किंग-हल्के वाहन / स्कूटर / मोटर साईकिल हेतु।  ● पन्तद्वीप पार्किंग कार / मो०सा० हेतु।·    चमगादड़ टापू पार्किंग-ट्रैक्टर ट्राली / बस / कार / मोटरसाईकिल हेतु।●गढ्ढा पार्किंग कार / मो0सा0 हेतु● मोतीचूर पार्किंग देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाली बसों हेतु ।सर्वानन्द घाट पार्किंग -हल्के वाहनो हेतु।
नीलधारा पार्किंग-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु
गौरीशंकर पार्किग- नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु।
लालजीवाला पार्किंग- देहरादून ऋषिकेश की ओर से आने वाले यात्री वाहन |
रोडीनेलवाला पार्किंग –रिजर्व

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *