10 stolen two-wheelers recovered among the arrested thieves Haridwar haridwar police one was a BSC student and the other was a 10th class student Slider States Uttarakhand vicious two-wheeler gang caught due to the blockade

Breaking News :हरिद्वार पुलिस की नाकेबंदी से दोपहिया वाहन शातिर गिरोह के 03 सदस्य दबोचे, चोरी किए गए 10 दोपहिया वाहन बरामद,पकडे गए चोरो में एक BSC का छात्र तो दूसरा 10 वी का। आखिर कहा और कैसे ,क्यों ? Tap कर जाने  

Spread the love

* गुरुकुल में बीएससी का छात्र है एक अभियुक्त, दूसरा कर रहा दसवीं की पढ़ाई, तीसरा अभियुक्त दसवीं फेल होने के बाद चला रहा था फोटो स्टूडियो। 

* कांवड़ के समय उतरे थे चोरी के धंधे में, तीनों साथ मिलकर देते थे वारदात को अंजाम। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की नाकेबंदी से दोपहिया वाहन शातिर गिरोह के 03 सदस्य दबोचे, गए है ,उनके कब्जे से चोरी किए गए 10 दोपहिया वाहन बरामद हुए है जबकि पकडे गए चोरो में एक गुरुकुल में बीएससी का छात्र है,जबकि दूसरा  दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। वही तीसरा अभियुक्त दसवीं फेल होने के बाद फोटो स्टूडियो चला रहा था। यह सभी कांवड़ के समय इस चोरी के धंधे में उतरे थे , तीनों एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। 

आपको बता दे कि थाना कनखल अंतर्गत गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी युवक की मोटर साईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में गत  09 सितंबर 2023 को पीड़ित की शिकायत पर थाना कनखल में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। सिटी क्षेत्र में वाहन चोरी पर लगाम लगाने एवं इन चोरियों का कारण बने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम ने विभिन्न घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ-साथ सादे वस्त्रों में क्षेत्र में घुमकर वाहन चोरी की तह तक जाने का निर्णय लिया।लगातार किए जा रहे प्रयासों के पश्चात सफलता हासिल करते हुए गठित पुलिस टीम ने दिनांक 11.09.2023 को खोखरा तिराह पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचा। मोटर साइकिल का नम्बर एवं इंजन/चैसिस नम्बर चैक करने पर तस्दीक हुआ कि उक्त मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना कनखल पर चोरी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ के उपरांत पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की गयी अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तों की केस हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त-(1) रजत कुमार पुत्र बब्लू निवासी भिक्कमपुर लक्सर (2) विकसित पुत्र विजेन्द्र निवासी उपरोक्त (3) यश पुत्र कोमल निवासी उपरोक्त

*अभियुक्तों का संक्षिप्त विवरण-रजत – वर्तमान में बीएससी  दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है । यह फोटोग्राफी का काम भी करता है , और घर में पीएनबी जन सेवा केंद्र है जिसमे ताऊजी देखते है  । पिताजी खेती करते है । दीक्षित – यह गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है । अभियुक्त के पिता डाकखाने में काम करते हैं।यश –  10 वी फेल है, भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है । चोरी का मास्टरमाइंड यश ही था।

*बरामदगी-01 मोटर साईकिल  UK08AH6349 02 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर 03 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर 04 मोटर साईकिल हीरो रंग ग्रीन सिल्वर बिना नम्बर  05 मोटर साईकिल का हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर 06 मोटर साईकिल हीरो स्पैलण्डर रंग काला बिना नम्बर 07 मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर 08 मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर 09 मोटर साईकिल टीवीएस  बिना नम्बर 10 स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर 

*पुलिस टीम-1- SO नितेश शर्मा 2- उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर 3- उ0नि0 कमल कांत रतूडी4- हे0का0 शूरबीर सिहं 5- का0 सुनील चौहान 6- का0 जितेन्द्र राणा 7- का0 जसबीर सिहं8- का0 सतेन्द्र 9- का0 बलवन्त

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *