declared holiday for schools DM Haridwar from class 01 to 12 tomorrow Haridwar order issued Slider States Uttarakhand

Breaking News : DM हरिद्वार ने की कल अर्थात बुधवार को कक्षा 01 से 12 तक स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी। आखिर क्यों ? Tap देखे आदेश

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। भारतीय मौसम विज्ञानं केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कल अर्थात बुधवार  26 अगस्त तक हरिद्वार हेतु जारी रेड अलर्ट के तहत कहीं-कहीं पर अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि  चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी हरिद्वार /  अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा  छात्र – छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाडी केन्द्र में  23 अगस्त 2023 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाएं संचालित है, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा । आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों में यदि प्रबन्धन / प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये ।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *