achieved great success arrested 02 vicious people including master mind of theft incident Haridwar haridwar police revealed in 36 hours search for two continues Slider States Uttarakhand

Breaking News : हरिद्वार पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी,चोरी की घटना के मास्टर माइंड सहित 02 शातिर दबोचे, दो की तलाश जारी,36 घंटे में हुआ खुलासा ,लाखों की नकदी बरामद। आखिर कहा और किस मामले में ,क्या ? Tap कर जाने

Spread the love

*अभियुक्तों के कब्जे से ₹ 8,00,000/- की नगदी बरामद,इंजमाम-उल-हक आया पुलिस की गिरफ्त में। 

*36 घंटे में चोरी की बड़ी घटना का खुलासा,पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम। 

*चोरी की इस सनसनीखेज घटना के शीघ्र खुलासे पर क्षेत्र में सराहना। 

*पिछले कुछ समय में शहर में एक दो बड़ी वारदातें ऐसी हुई हैं जिसमें पुराने कर्मचारी ने ही वारदात को अंजाम दिया है सभी दुकानदारों को चाहिए कि अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों की सही से जांच पड़ताल कर लें, पुलिस टीम में अच्छा काम किया है :: एसएसपी हरिद्वार 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी  हासिल की है। जी हाँ ,कोतवाली गंगनहर अंतर्गत चोरी की घटना के मास्टर माइंड सहित 02 शातिर दबोचे, दो की तलाश जारी,36 घंटे में हुआ खुलासा ,08 लाख रूपये नकद भी बरामद किया है। पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम। चोरी की इस सनसनीखेज घटना के शीघ्र खुलासे पर क्षेत्र में पुलिस की जा रही सराहना। व्यापारियों ने एसएसपी को दी बधाई। 

उधर ,एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पिछले कुछ समय में शहर में एक दो बड़ी वारदातें ऐसी हुई हैं जिसमें पुराने कर्मचारी ने ही वारदात को अंजाम दिया है सभी दुकानदारों को चाहिए कि अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों की सही से जांच पड़ताल कर लें, पुलिस टीम में अच्छा काम किया है। आपको बता दे कि कोतवाली गंगनहर अंतर्गत गत 16 अगस्त 2023 की रात उपकारागार रूड़की के सामने स्थित टयूबैल पाईप का होल सेल व रिटेल (हार्डवेयर) की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा की गई लगभग 25,00,000/- (पच्चीस लाख रुपये) चोरी की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने दुकान में पूर्व में काम कर चुके कर्मचारी सहित 02 अभियुक्तों को दबोचते हुए ₹ 8,00,000/- की रकम बरामद करने में कामयाबी हासिल की।

उक्त सम्बन्ध में दुकान स्वामी नवीन गोयल पुत्र हितेश कुमार गोयल निवासी 130 A, नेहरु नगर की तहरीर पर कोतवाली गंगनहर में दिनांक- 17.08.2023 को मु0अ0सं0- 483/2023 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज, सैकड़ो की संख्या में लोगों से पूछताछ एवं अन्य सभी सूचनाओं को संकलित कर विश्लेषण किया गया जिससे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

मिले साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त इंजमाम उल हक उर्फ इद्दू व इंतजार उर्फ काला को चोरी के 8,00,000/- लाख रूपये के साथ ईब्राहिमपुर गांव के नजदीक से दबोचा।अभियुक्तों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अभियुक्त इंजमाम उल हक ने उक्त हार्डवेयर स्टोर में 02 महीने नौकरी की थी जिसे दुकान मालिक ने चाल-चलन सही न होने पर 10-15 दिन पहले नौकरी से निकाल दिया था। दुकान में काफी पैसा होने की जानकारी होने के चलते अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात से जुड़े 02 अन्य अभियुक्तों की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

*नाम पता अभि0गणः-1- इंजमाम उल हक उर्फ इद्दू पुत्र निसाद निवासी पिलखन वाली मस्जिद के पास रामपुर गंगनहर 2- इंतजार उर्फ काला पुत्र तौफिक उर्फ फिका नि0 रामपुर गंगनहर हरिद्वार 

*बरामदगी का विवरणः-1- 4,00,000/- रूपये अभि0 इंजमाम2- 4,00,000/- रूपये अभि0 इंतजार उर्फ काला 

*पुलिस टीमः-1- SHO मनीष उपाध्याय  2- SSI प्रदीप तोमर 3- SI अनिल बिष्ट4- SI सुभाष चन्द्र5- SI विक्रम बिष्ट6- HC अमित शर्मा 7- HC युनूस बेग 8- C विनोद डोभाल9- C लाल सिंह10- C रणवीर सिंह11- C अजय दत्त

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *