caught the vicious robbers who committed the sensational robbery Haridwar haridwar police Slider States Uttarakhand within 24 hours

Breaking News : हरिद्वार पुलिस ने सनसनी लूट की घटना कारित करने वाले शातिर लूटेरों को 24 घण्टे के भीतर धर दबोचा,नगदी बरामद।आखिर कहा और क्या ,कैसे ? Tap कर जाने 

Spread the love

*अभियुक्त नशे के आदि होने के कारण अपनी जरुरतों की पूर्ती करने हेतु दिया था लूट की घटना को अंजाम। 

*लूटेरो ने प्रेमी युगल के साथ लाठी-डण्डो से मारपीट कर लगभग 70,000/ रूपये व मोबाईल की की थी लूट। 

*पुलिस ने दो लुटेरों को धर दबोचते हुए, कब्जे से कुल 65000/- रूपये नगद व कागजात बरामद कर तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी। 

*घटना छोटी हो या बड़ी उसका अनावरण करना बहुत आवश्यक है, अपराधी को उसके अपराध की सजा दिलाना पुलिस की है प्राथमिकता -एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। थाना श्यामपुर अंतर्गत गत 14 नवंबर 2023 को चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर रॉनी माटा अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था।  तभी समय करीब 6.30 बजे 03 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा रॉनी माटा के सिर पर लाठी-डण्डो से वार कर घायल कर उसकी जेब मे रखे 70,000/ रूपये व मोबाईल ,पैन कार्ड व आधार कार्ड लूट कर भाग गये।  जिससे पीडित बामुशकिल बचकर अपनी महिला मित्र के मोबाईल से डॉयल 112 पर सूचना दी।  जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पंहुचकर पीडित के बिना देरी के अस्पाताल भेजा गया।  पीडित के भाई केसर माटा की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। 

उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई चूंकि घटनास्थल के आस-पास विश्व प्रसिद्ध माँ चण्ड़ीदेवी मन्दिर और दक्षिणकाली मन्दिर स्थित है जहाँ पर देश-दुनिया से काफी संख्या में यात्री भी आते-जाते रहते है। उपरोक्त घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर गठित टीम को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल के आस-पास काफी अंधेरा होने के कारण और सीसीटीवी कैमरों की संख्या कम होने के कारण पुलिस के सामने उक्त घटना का खुलासा करने की एक चुनौती थी। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु मेनुवल तरीके अपनाते हुये अभियुक्तों की तलाश हेतु पूर्व में लूट, चोरी में लिप्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए तकनिकी उपकरणों की सहायता लेते हुए 4.2 हाईवे पर चैकिंग के दौरान अभि0 भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज थाना सुल्तान गंज जिला भागल पुर बिहार उम्र 21 वर्ष 2. शेखर पुत्र घनश्याम सैनी न वासी राम किशोर चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष को चण्ड़ीघाट क्षेत्र से धर दबोचा। अभि0 भीम की जामा तलाशी मे पीडित का पैन कार्ड व 32,500/- रु0 बरामद हुए व अभि0 शेखर की जामा तलाशी मे रु0 32500/- रु0 बरामद हुए। 

*गिरफ्तार अभियुक्त-

1.अभि0 भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी रीना प्रधान के घर के बगल मे चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज थाना सुल्तान गंज जिला भागल पुर बिहार उम्र 21 वर्ष 

( विज्ञापन )

2. शेखर पुत्र घनश्याम सैनी न वासी राम किशोर के घर के बगल मे चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष ।

*बरामदा माल-

कुल 65000/- रु व पीडित का पैनकार्ड 

*पुलिस टीम

1.उ0नि0 नितेश शर्मा (थानाध्यक्ष श्यामपुर)

2.उ0नि0 अशोक रावत  (प्रभारी चौकी चण्डीघाट) 

3.उ0नि0 शशि भूषण जोशी

4.का0 841 रमेश सिहं

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *