achieved great success arrested 05 drug dealers including medical operators destroyed Haridwar haridwar police network of drug smugglers recovered large quantities of drugs Slider States suppliers from different police station areas Uttarakhand

Breaking News : हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों का नेटवर्क किया ध्वस्त, मिली बड़ी कामयाबी,अलग अलग थाना क्षेत्रों से मेडिकल संचालक, सप्लायर सहित दबोचे 05 नशा कारोबारी,भरी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद। आखिर कहा – कहा और क्या ,कितना ? Tap कर जाने

Spread the love

*225 ग्राम चरस और भारी मात्रा में नशीली दवाइयां/इंजेक्शनों का जखीरा बरामद। 

*धर्मनगरी को नहीं बनने देंगे नशे का गढ़:: एसएसपी

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )हरिद्वार।  

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार  अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों से 05 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिनके कब्जे से 225 ग्राम चरस व भारी मात्रा में नशीली दवाइयां/इंजेक्शन बरामद किए गए।आपको बता दे कि एसएसपी अजय सिंह ने जबसे हरिद्वार की कमान संभाली है बदमाशों की नाक में नकेल कर दी है। हर बदमाश यह सोचने को मज़बूर है कि करे तो क्या करे ? अब हम आपको बताते है किस थाना क्षेत्र में कितना मादक ोादर्थ बर्नाड हुआ है ? आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है।  

*थाना कनखल

नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पारस खन्ना पुत्र राजेश खन्ना को मातृ सदन पुल के पास से 105 ग्राम चरस वह अभियुक्त संतोष राजपूत उर्फ गोलू को जिया पोता तिराहा के पास से 120 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त1- पारस खन्ना पुत्र राजेश खन्ना निवासी हनुमंत पुरम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल2- संतोष राजपूत उर्फ गोलू पुत्र जितेंद्र निवासी गणेश विहार निकट बुड्ढी माता मंदिर कनखल*बरामदगीकुल 225 ग्राम चरस ।

 *थाना कलियर

कलियर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में भूरे शाह पीर के पास से अभियुक्त अर्सलान पुत्र गुलजार को बाइक से अवैध 95 नशीले इंजेक्शन pentazocine व 3600 cap carispas-1 के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।*गिरफ्तार अभियुक्तअर्सलान पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार*फरार अभियुक्तदानिश निवासी ग्राम मर्गुबपुर थाना बदराबाद हरिद्वार।*बरामदगी1- 95 pentazocine इंजेक्शन2. 3600 carispus capsules3 – बाइक  ।

 *कोतवाली मंगलौर

मंगलौर पुलिस द्वारा नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की हुए लंढोरा क्षेत्र से अभियुक्त रिजवान (मेडिकल संचालक) व अभियुक्त अशोक (सप्लायर) को भारी मात्रा में नशीली/प्रतिबंधित दवाइयों के साथ दबोचा गया।*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त1- रिजवान पुत्र नसीर निवासी ग्राम बुक्कनपुर थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार2- अशोक पुत्र सहेन्द्र निवासी इब्राहिपुर कोत0 गंगनहर रुडकी हरिद्वार*बरामदगी1- एल्प्रराजोलम टैबलेट-2400/-2- ट्रामडोल कैप्सूल-2400/-3- लोमोटिन-424- 10500 रु0 नगदी ।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *