* 11 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तस्कर चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे।
* नशे के कारोबारियों के लिए एक ही सही ठिकाना, जेल जाने के लिए रहें तैयार :: एसएसपी
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के प्रखर नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस कतर रही है। इसी क्रम में कलियर पुलिस टीम व Liu टीम ने अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी कासमपुर पथरी को 103.35 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा स्मैक बिक्री से कमाए गए ₹6540/- के साथ दबोचा।

एसपी ( ग्रामीण ) स्वपन किशोर सिंह के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में ₹11 लाख है। पुलिस टीम अब सद्दाम को स्मैक सप्लाई कर रहे अभियुक्त की तलाश कर रही है।
*पुलिस टीम
*टीम L.I.U.
1. SI रणवीर राय2. C. हनीफ3. C. अमित गिरी4. C. अमित चौधरी

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।