city shaken by noise of DJ and silencer Haridwar Highway packed with kanwariyas imprisoned in homes jam for hours Kanwar Mela 2023 people struggling with jam Slider States Uttarakhand

कांवड़ मेला 2023 :  कांवड़ियों से हाईवे पैक, जाम से जूझे लोग, घरों में हुए कैद ,  डीजे और साइलेंसर के शोर से थर्राया शहर ,घंटो रहा जाम। आखिर कहा और कैसे ,क्यों ? Tap कर देखे तश्वीरों में 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। जैसे – जैसे कावंड यात्रा अपने पीक पर आ रही है ,वैसे -वैसे कावंड़ियों की संख्या हरिद्वार में बढ़ता जा रहा है। उधर , डाक कावंड के दूसरे दिन लाखो कावंड़ियों की  भीड़ के आगे पुलिस की व्यवस्थाए धरी की धरी रह गई। हाइवे से लेकर शहर के हर मार्ग पर डाक कावंड़ियों का कब्जा हो गया। हालत यह थे बैरागी कैंप में करीब 55 हजार डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलो के आने से हरिद्वार पुलिस के हाथ – पांव फूल गए। हालत यह थे कि लंबा जाम देखने को मिला। कुछ किमी की दुरी तय करने में घंटो का समय लगा। इतना ही नहीं अन्य जिलों  की पुलिस की नज़र भी देर रात तक हरिद्वार की यातायात व्यवस्था पर लगी रही। शाम की स्थिति यह थी कि कावंड़ियों को जहा रास्ता दिखा घूम गए।

B.H.E.L. मध्य मार्ग भी इससे अछूता नहीं रहा। एक सबसे बड़ी कमी कावंड़ियों के अंदर हर बार देखने को मिलती है कि  वह सुनते नहीं किसी की भी। कई स्थानों पर डाक कावंड़िये सड़को के किनारे वाहन खड़ा कर फूल धून में डीजे बजाते हुए खाना बनाते नज़र आये। इतना ही नहीं पुलि की साइलेंसर खोलकर मोटरसाइकिल ना चलाने की व्यवस्था भी नाकाम नज़र आई। शहर में डाक कावंड़ियो के डीजे और साइलेंसर निकली बाइको के शोर से लोग अपने घरो में पैक होने को मज़बूर हो गए। बृहस्पतिवार को शहर में हरकी पौड़ी और अंदर बाज़ारो की स्थिति पर नज़र डाली जाय तो हालत यह थे कि कही भी पेअर रखने की जगह नहीं थी।  जबकि  लक्सर की तरफ से बैरागी कैंप डाक कांवड़ियों के वाहन शंकराचार्य चौक की तरफ से हाईवे पर भेजे जा रहे थे । इसके साथ ही दुपहिया वाहनों पर आने वाले डाक कांवड़िये कावड पटरी और शहर के अंदर से गंगाजल लेनेहरिद्वार पहुंच रहे हैं। हाईवे पर शंकराचार्य चौक से लेकर सिंहद्वार, गुरुकुल कांगड़ी विवि के पास फ्लाईओवर, ज्वालापुर से लेकर बहादराबाद तक हा डाक कावड़ियों के वाहनों से पूरा पैक हो चुका था । ट्रक-ट्रैक्टर ट्राली और दुपहिया वाहनों के साथ ही कांवड़िए पैदल गंगाजल लेकर हाईवे से दौड़ते हुए गंतव्य की ओर से निकल रहे हैं। कृष्णानगर, जगजीतपुर भगतवंतपुरम, अभिषेकनगर, संदेशनगर, गुरु बख्श विहार, हनुमंत पुरम मिश्रा गार्डन, ऋषिकुल आदि क्षेत्रों मैं डाक कावड़ियों के वाहन खड़े हैं।

फोर्स के साथ हाईवे पर डटे रहे कप्तान
डाक कांवड़ियों की भीड़ उमड़ने से हाईवे जाम होने के बाद पुलिस मशक्कत करती नजर आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी क्राइम एवं यातायात रेखा यादव, सीओ यातायात राकेश रावत, सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल सहित पूरे अमले के साथ हाईवे पर डाक कांवड़ियों को निकलवाने में जुटे रहे।

हर की पैड़ी के पास उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब,बहादराबाद में पूरे दिन लगा रहा जाम
बहादराबाद। डाक कावड़ के चलते क्षेत्र में भारी जाम लगा रहा। दिनभर जाम के चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए।
डाक कांवड़ियों की भीड़ बढ़ते ही पूरी व्यवस्था बिगड़ गई। जहां-तहां डाक कांवड़ियों के वाहन घुस गए। बृहस्पतिवार की दोपहर तक बहादराबाद की सभी सड़को पर वाहनों की लेन लग गई।

डाक कांवड़ की भीड़ उमड़ते ही बिगड़ी व्यवस्था, हर तरफ वाहन ही वाहन
दिन गंगा जल लेने अन्य प्रदेशों से आए लोग जाम से जूझते रहे। भारी वाहनों को पुलिस पहले बहादराबाद बाईपास पर रोक दिया था जिस पर डाक कावड़ के भारी वाहन बाईपास पर रुड़की की ओर खड़े हो गए थे कुछ बहादराबाद की अंदरूनी सड़क पर आ गए। दोपहर में जाम में रास्ता न मिलता देख डाक कावड़ियों ने गांव की गलिया में भी वाहन घुसा दिए। भेल तिराहे से धनोरी रोड तक काफी लंबा जाम लगा रहा। दिन भर यही स्थिति बनी रही। सड़कों के जाम होने की वजह से लोग अपने रोजमर्रा के कामों पर नहीं जा सके। बाजार में भी ग्राहक नजर नहीं आए। भारी भीड़ की वजह से स्थानीय अपने घरो कैद हो गए। 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *