as soon as they reached the land including 02 citizens of Uttarakhand reached India from Israel More than two hundred Indian citizens National,New Delhi Operation Ajay said - Thanks Modi ji Slider very scary situation there

ऑपरेशन अजय : इजराइल से उत्तराखण्ड के 02 नागरिको सहित भारत पहुंचे दो सौ से ज्यादा भारतीय नागरिक,सरजमीं पर पहुंचते ही कहा- Thanks मोदी जी,वहां बहुत ही डरावनी स्थिति। आखिर कितने और क्या ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग (Israel Hamas War) चल रही है। इस बीच भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे 18000 भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) चलाया है। इसके तहत जो लोग भारत लौटना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जा रहा है।
ऑपरेशन अजय के तहत पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह इजरायल से नई दिल्ली पहुंची है। इसमें सवार होकर 212 लोग देश लौटे हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पर सभी का स्वागत किया। देश लौटे लोगों में अधिकतर इजरायल में पढ़ने वाले छात्र हैं। छात्रों ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को धन्यवाद कहा है।

तेल अवीव से लौटे विशेश ने कहा- मोदी सरकार को धन्यवाद
तेल अवीव से लौटे छात्र विशेश ने भारत लौटकर कहा, “मैं बहुत खुश हूं, वहां बहुत डरावनी स्थिति थी। हम घर लौट आए हैं। हमें बचाकर लाने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद।” छात्र हर्श ने कहा, “मोदी सरकार ने हमें वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया। इसके लिए हम सभी खुश हैं। वहां की स्थिति के चलते मेरे परिजन चिंतित थे। मैं देश लौट गया हूं इससे वे खुश हैं।”

भारतीयों को लाने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन अजय
दरअसल, इजरायल से भारतीयों को लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है। इसके द्वारा इजरायल में रह रहे 18000 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा। भारत लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू हुआ।
शनिवार को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। हमास ने पांच हजार रॉकेट दागे और जमीन, पानी व हवा के रास्ते इजरायल में घुसपैठ की। हमास के आतंकियों ने इजरायल में कहर ढ़ाया। जो भी दिखा उसे मार दिया या बंधन बना लिया। इस हमले में गैर-इजरायली भी मारे गए। इसके बाद से इजरायल ने युद्ध का ऐलान किया है। हमास और इजरायल के बीच चल रही इस लड़ाई के आने वाले दिनों में और भयावह होने की आशंका है।

उत्तराखण्ड के दो नागरिकों को उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधि ने किया रिसीव 
आज प्रातः 5.50 बजे Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया। 
इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक- सुश्री आरती जोशी और श्री आयुष मेहरा- को  उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया।
उनके सकुशल वापिस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले गये और सरकार को धन्यवाद कहा।
यहाँ सूचित करना है कि स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इज़राइल से भारत वापिस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।
लगभग 18, 000 भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश वापिस सुरक्षित ला रही है।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *