bid farewell emotionally remembering Haridwar important teaching and non-teaching works Retired Principal / Incharge Vijay Kumar Slider States Uttarakhand working in EMB

रिटायर्ड हुए EMB में कार्यरत प्रधानाचार्य/ईन्चार्ज विजय कुमार,महत्वपूर्ण शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कार्यों को याद करते हुए दी भावभीनी विदाई। आखिर कब और किसने – किसने ? Tap कर जाने 

Spread the love

*  ई.एम.बी.अधिकारियों  विनीत कुमार जैन (को-चेयरमैन ई.एम.बी.) एवं सचिव  अनूप कुमार गोयल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

*  विभिन्न स्कूलों से पधारे शिक्षकों, अन्य कर्मचारियों एवं बच्चों ने शिक्षाविद् विजय कुमार को उनके द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कार्यों को याद करते हुए भाव भीनी विदाई दी।

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। ई.एम.बी.में कार्यरत,विगत  36 वर्षों की अपार शिक्षा साधना को संजोए एवं प्रदान करने वाले गणित के शिक्षक एवं विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जूनियर विंग सेक्टर 3 बीएचईएल हरिद्वार के प्रधानाचार्य/ईन्चार्ज विजय कुमार का सेवा निवृत्त समारोह ,विद्यालय एवं कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 4 बी.एच.ई.एल.हरिद्वार के प्रांगण में ई.एम.बी.अधिकारियों  विनीत कुमार जैन (को-चेयरमैन ई.एम.बी.) एवं सचिव  अनूप कुमार गोयल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों, विभिन्न स्कूलों से पधारे शिक्षकों, अन्य कर्मचारियों एवं बच्चों ने शिक्षाविद् विजय कुमार को उनके द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कार्यों को याद करते हुए भाव भीनी विदाई दी।

को-चेयरमैन  जैन ने सेवा निवृत्त होने के बाद अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। सचिव  ने सेवा काल के अनुभवों का लाभ आने वाली पीढ़ी में प्रसारित करने का आग्रह किया।बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आए वरिष्ठ शिक्षक  बृजेश शर्मा ने विजय कुमार द्वारा विभिन्न स्कूलों में किए गए शैक्षणिक कार्यों को याद किया।

मंच संचालन करते हुए विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रिंकी भट्टाचार्य ने  विजय कुमार के जीवन परिचय के साथ अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया।स्व- रचित कविता से श्रीमती अल्पना ममगाईं ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

विद्यालय शिक्षक देवेंद्र थपलियाल, धनेश मौर्य (सेवा निवृत्त शिक्षक) आदि ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया।सभी उपस्थित लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर  विद्यालय की नवनियुक्त प्रभारी श्रीमती दीपा फर्स्वाण ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर  वरिष्ठ शिक्षक सन्दीप गोयल, महेश चंद्र, उपदेश, देवेंद्र, दिग्विजय सिंह, सुनील तोमर, राजेश सिंह, कीर्तन लाल ,धनेश मौर्य, श्रीमती नीलिमा, श्रीमती सुशीला जोशी, श्रीमती सुमन, मीनाक्षी ,श्रीमती रमावती, श्रीमती निशा गुप्ता,कर्मचारी गण शरण पाल, रतन मंडल ,मुकेश, पप्पू, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती बबली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती स्नेहलता का विशेष योगदान रहा।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *