3-day Foundation Day Fair organized at 40th Vahini PAC Haridwar Haridwar Slider States Uttarakhand

40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित 03 दिवसीय स्थापना दिवस मेले का हुआ रंगारंग शुभारम्भ। आखिर क्या है ख़ासियत ? Tap करे देखे तश्वीरों में 

Spread the love


( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार।  40 वी वाहिनी PAC के आयोजक/सेनानायक, प्रदीप कुमार राय  द्वारा विधि-विधान से पूजन कर 03 दिवसीय वाहिनी स्थापना दिवस मेले का शुभारम्भ किया गया। वर्ष-1980 में लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में स्थापना के उपरान्त प्रत्येक वर्ष 40वीं वाहिनी पीएसी का स्थापना दिवस 02 दिसम्बर को मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के स्थापना दिवस के उपलक्ष में वाहिनी के प्रांगण में 03 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। 

सोमवार 04 दिसंबर तक वाहिनी प्रांगण में आयोजित इस मेले में सभी प्रकार के पहाडी अनाज, फल, मिठाई, अचार, ऊनी सामान जैसे पहाडी टोपी, दस्ताने, स्पोर्ट्स का सामान, क्रॉकरी, साज-सज्जा का समान, कॉस्मेटिक्स सामग्री एवं बच्चों के कपडे इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फास्ट-फूड खाद्य सामग्रियों को वाहिनी के अधि0/कर्मचारियों द्वारा दलवार स्टॉल लगाकर उचित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ है, जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार डिशवाशर, तृतीय पुरस्कार एल0ई0डी0 टी0वी0, चतुर्थ पुरस्कार साईकिल है। मेले में विभन्न प्रकार के झूले लगवाये गये हैं। इस मेले में पुलिस द्वारा सुरक्षा/ड्यूटी में प्रयोग किए जाने वाले आर्म्स-एम्युनेशन जैसे एल0एम0जी0, 51-एम0एम0 मोर्टार, 7.62 एमएम असाल्ट घातक रायफल, 5.56 एमएम एक्स कैलीबर, 9एमएम कार्बाईन, ए0के0-47 रायफल आदि की प्रदर्शनी तथा आपदा एवं बाढ़राहत रैस्क्यू के दौरान प्रयोग किए जाने वाले उपकरण जैसे बोट, स्कूबा डाइविंग शूट, लाईफ जैकेट आदि की प्रदर्शनी लगाई गयी है एवं सैल्फी प्वाईंट बनाये गये हैं, जो मेले की विशेष झलकियाँ हैं। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी लगाकर आम जनमानस को एल0पी0जी0 गैस के घरेलू उपयोग के सम्बन्ध मंे भी जानकारी प्रदान की जा रही है। उपवा के तत्वाधान में वाहिनी फैमिली लाईन की महिलाओं द्वारा बनाये गये मेज पोश, थाल पोश, हेण्डमेड ज्वैलरी, पेंटिंग, ऊनी स्वेटर आदि भी उचित दरों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के बच्चों द्वारा मेले में आर्ट एवं क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गयी है। मेले में लगाई गयी उक्त प्रदर्शनियों की आगंतुकों द्वारा सराहना की गयी।

तीन दिनों तक चलने वाले मेले में प्रत्येक दिवस सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमें वाहिनी की आर्केस्ट्रा टीम, पुलिस मॉडर्न स्कूल एवं वाहिनी फैमिली लाईन के बच्चों तथा हैप्पी डाँस ग्रुप हरिद्वार द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी। साथ ही उपवा के तत्वाधान में जनपद देहरादून में आयोजित दीपावली मेला के दौरान सम्मानित रंगारंग कार्यक्रमों को भी स्थापना दिवस मेले में सम्मिलित किया जायेगा। स्थापना दिवस मेले की शुभारम्भ तिथि में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों के लिए जलेबी दौड़, सुई-धागा दौड़ एवं स्लो-साईकिल रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में दिनाँक 03-12-2023 को मेला लगातार चलता रहेगा एवं दिन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐं जैसे कुर्सी दौड, रस्सा-कसी, बॉलीबाल आदि का आयोजन किया जायेगा एवं सांय सांकृतिक संध्या आयोजित की जायेगी। दिनाँक 04-12-2023 को दिन में मेला लगातार चलता रहेगा एवं सांय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन व लकी ड्रॉ/पुरस्कार वितरण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मेले का समापन किया जायेगा। मेले के शुभारम्भ अवसर पर सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, डॉ0 अमन गुप्ता, समाज सेवी, आरती सैनी, वुशू कोच, सुनील पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार, स्थानीय समाचार पत्रों के पत्रकार, प्रेमलाल शाह, अध्यक्ष सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण समिति, रामेश्वर रावत, सचिव सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण समिति, राजपाल सिंह रावत, शिविरपाल, बीरेन्द्र सिंह कठैत, महिपाल सिंह, श्रीमती अनुपमा राणा, सभी दलनायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, ओमप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक आर0टी0सी0, विक्रम सिंह भण्डारी, सू0 सैन्य सहायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित समस्त अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे। 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *