commentary in Bhojpur every Bhojpuri lover was delighted to hear the cricket commentary in Bhojpuri Gorakhpur IPL cricket language of our soil Bhojpuri Slider States Uttar Pardesh whole world heard

बड़ी खबर : जब पूरा दुनियां ने सुनी भोजपूरी में आई पी एल क्रिकेट कमेंट्री,भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री सुनके हर भोजपूरी प्रेमी आनंदित हो गया,हमारी माटी की भाषा भोजपूरी। आखिर कैसे और किसने ? Tap कर जाने

Spread the love

* आई पी एल क्रिकेट की शुरुआत हुई जिसमे क्रिकेट प्रेमी भोजपूरी मेगा स्टार रवि किशन शुक्ल ने भोजपूरी में क्रिकेट कमेंट्री किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )

गोरखपुर। क्या कोई जान सकता है आईपीएल क्रिकेट मैच का एक दिन सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए आई पी एल क्रिकेट की शुरुआत के साथ बड़े मंनोरंजन का अवसर लेकर आएगा, पर यह हुआ।  तो वही  भोजपूरी समाज के लिए सम्मान और गौरव का भी अदभुत अवसर था शनिवार को आई पी एल क्रिकेट की शुरुआत हुई जिसमे क्रिकेट प्रेमी भोजपूरी मेगा स्टार रवि किशन शुक्ल ने भोजपूरी में क्रिकेट कमेंट्री किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री सुनके लोग खूब मनोरंजन किए और उत्साहित थे lसांसद कार्यालय द्वारा जारी विज्ञाप्ति में रवि किशन शुक्ल ने कहा कि भोजपूरी से मुझे ही नहीं पुरी दुनियां में लोग प्यार करते हैं और आई पी एल क्रिकेट में जिसे पुरी दुनियां में लोकप्रियता हासिल है।  उसकी भोजपूरी में क्रिकेट कमेंट्री शायद अप्रत्याशित घटना है

सोशल मिडिया फेस बुक पर किया पोस्ट 

इसे तरह तरह से अपने शोसल फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया।  सांसद गोरखपुर के PRO ने सांसद की तरफ से पोस्ट करते हुए लिखा कि क्रिकेट जिसे भारतवर्ष में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है।  उसका आनन्द इस बार दुगुना होने वाला हैं काहे से हम आप लोगन के खातिर पुरा मैच के विवरण भोजपुरी में सुनाए आवत बाटी।  बनल रहीं हमरे संगे और आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बाल के खेला के। 

* जवन चौका के झड़ी लगा दे…आ छक्का के छक्का छुड़ा दे…ऊ बाहुबली ह, महाबली ह,आईपीएल के ऊहे खलबली हरवि किशन शुक्ल ने कहा मैं कही भी रहू मैं अपनी भोजपूरी को हमेशा बोलता हूं और इसके लिए लोगो को भी प्रेरित करता हूं

भोजपुरी हमारा गौरव 

रवि किशन शुक्ला ने कहा मुझे खुशी है कि लोगों ने भोजपूरी क्रिकेट कमेंट्री का खूब आनंद लिए मेरी आवाज़ लोगों ने सुनी मेरी सोच को लोगों ने सम्मान दिया और सराहा रवि किशन शुक्ला ने कहा कि आगे भी भोजपुरी क्रिकेट कमेंट्री का आनंद दर्शकों को मिलता रहेगा

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *