accurate input of accused arrested Aryanagar vandalism incident revealed Crime Branch Delhi raids Haridwar haridwar police Slider States Uttarakhand with cash

बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस के सटीक इनपुट पर क्राइम ब्रांच दिल्ली ने मारा छापा,आर्यनगर टप्पेबाजी की घटना का खुलासा,नगदी सहित दो गिरफ़्तार। आखिर कहा से और कितनी रकम ? Tap कर सुने SSP हरिद्वार को

Spread the love

* टप्पेबाजी से जुड़े “NCR में सक्रिय” 02 बेहद शातिर बदमाश दबोचे, दो लाख तेंतीस हजार की रकम भी बरामद। 

* दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी में उड़ाई थी बैग में रखी पांच से ज्यादा की रकम। 

* हरिद्वार पुलिस ने बेहद कम समय में सफल खुलासा किया है लेकिन लोगों को भी घर से बाहर निकलने पर और अधिक चौकन्ना रहना चाहिए :: एसएसपी हरिद्वार

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस के सटीक इनपुट पर क्राइम ब्रांच दिल्ली ने मारा छापा कर ज्वालापुर कोतवालों पुलिस सहित आर्यनगर टप्पेबाजी की घटना का खुलासा किया है। टप्पेबाजी से जुड़े “NCR में सक्रिय” 02 बेहद शातिर बदमाश दबोचे गए है। जिनसे दो लाख तेंतीस हजार की रकम भी बरामद हुई है। दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी में बैग में रखी पांच से ज्यादा की रकम उड़ाई थी। उधर ,एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हरिद्वार पुलिस ने बेहद कम समय में सफल खुलासा किया है लेकिन लोगों को भी घर से बाहर निकलने पर और अधिक चौकन्ना रहना चाहिए। आपको बता दे कि कोतवाली ज्वालापुर थानांतर्गत गत 24 अगस्त 2023 को धर्मेंद्र सिंह चौहान निवासी अंबुवाला पथरी द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत देकर बताया कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा आर्य नगर चौक ज्वालापुर में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में रखे बैग जिसमें 5,65,000/- व अन्य कागजात चोरी पर कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 633/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।किस सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा गठित की गई टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन कर अभियुक्तगणों के फोटो व वीडियो प्राप्त किए गए एवं अन्य राज्यों में घटित इस तरह की घटनाओं की पड़ताल करते हुए जानकारी मिली कि इस तरह की वारदात अक्सर मदनगिर नई दिल्ली में रह रहा एक गिरोह अंजाम देता है।  इस कामयाबी पर आखिर क्या कहा एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने। आप भी सुन ले –

हरिद्वार पुलिस द्वारा बारीकी से जुटाई गई समस्त जानकारी को अजय सिंह के निर्देश पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से साझा करते हुए लगातार उनसे सम्पर्क बनाए रखा गया त्वरीत कार्यवाही एवं सटीक सूचनाओ के आदान-प्रदान के चलते दिनांक 28.08.2023 को क्राईम ब्रांच दिल्ली द्वारा दो अभियुक्तों करण व सूरज को दबोचकर उनकी निशांदेही पर वारदात अंजाम देने के बाद उनके हिस्से में आए कुल रुपये 2,33000/= रुपये बरामद किए गए।अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु स्पेशल पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया है। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि दिनांक 24.08.2023 को अभियुक्तों ने अपने अन्य फरार साथियो के साथ स्कौर्पियो में सवार दो व्यक्तियो की गाड़ी में तेल डालकर उनका ध्यान भंग कर दिया गया था और उनकी गाडी से बैग निकालकर अपने साथियो के साथ फरार हो गये। पैसे आपस में बांटने के बाद अभियुक्त बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। 

*अभियुक्तगण–(1)  करण पुत्र कनपुरिया निवासी B12 जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी दिल्ली (2)  सूरज पुत्र मारीगा निवासी H-1225 मदनगीर अंबेडकर नगर दिल्ली

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *